झांकियों में भगवान महाकाल और सोमनाथ के दर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर: नवसंवत्सर महोत्सव समिति की ओर से नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर बृजेंद्र स्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 12:30 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 12:30 PM (IST)
झांकियों में भगवान महाकाल और सोमनाथ के दर्शन
झांकियों में भगवान महाकाल और सोमनाथ के दर्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर: नवसंवत्सर महोत्सव समिति की ओर से नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर बृजेंद्र स्वरूप पार्क में विक्रमादित्य सांस्कृतिक मेला आयोजित किया गया। इसमें छात्र- छात्राओं ने विभिन्न झांकियों से बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात आदि प्रांतों की लोक संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया। भगवान महाकाल, सोमनाथ के साथ ही मां दुर्गा और मां काली की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। घूमर और कलवेलिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन की छात्र- छात्राओं ने गुजरात की लोक कला को दर्शाने वाला नृत्य गरबा की मनोहारी झांकी पेश की। भगवान सोमनाथ भी भक्तों पर कृपा लुटाते रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आजादनगर की छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी सजाई तो वहीं जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने भगवान श्रीराम और जानकी जी के विवाह की झांकी प्रस्तुत की। बीएनएसडी के छात्रों ने मणिपुर की लोक संस्कृति और वहां की बुनाई कला को दर्शाया।

इस अवसर पर मरणोपरांत परमवीर चक्र विजेता मनोज कुमार पांडेय के पिता गोपीचंद्र और माता मोहिनी पांडेय को शौर्य रत्‍‌न सम्मान से सम्मानित किया गया। सेवा रत्‍‌न सम्मान समाजसेवी अनिल गर्ग को दिया गया। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पांडेय, सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केवी पांडेय, सनातन धर्म महामंडल के उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्र, कार्यक्रम संयोजक उद्यमी प्रकाश खरवड़कर, संत रमेश मरोलिया, डा. ओपी सिंह, श्याम बाबू गुप्ता, हरिभाऊ खांडेकर, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, डा. गीता मिश्रा, डा. दिवाकर मिश्रा आदि रहे।

एग्जिट पोल की झांकी ने लुभाया

श्री गुरु नारायण खत्री विद्या एवं शिशु मंदिर के बच्चों ने एग्जिट पोल की झांकी प्रस्तुत की। इससे यह जानने की भी कोशिश हुई कि 2019 लोकसभा का परिणाम क्या होगा। संसद भवन, राष्ट्रपति भवन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।

घूमर नृत्य ने मनमोहा

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हरिहर बाबा एवं उनकी टीम ने घूमर एवं कलवेलिया नृत्य की प्रस्तुति कर मन मोह लिया। स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान के कलाकारों ने नृत्य नाटिका पेश किया।

chat bot
आपका साथी