प्रेमी से शादी न होने पर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

गैस एजेंसी क्रासिंग के पास हुआ हादसा, तीन पेज का सुसाइड नोट मिला, पिता ने दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 02:49 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 02:49 PM (IST)
प्रेमी से शादी न होने पर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
प्रेमी से शादी न होने पर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
कन्नौज, जागरण संवाददाता। प्रेमी से शादी न होने पर छात्रा ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। उसने तीन पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने एक युवक के साथ शादी न होने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। वहीं मृतका के पिता ने दो युवकों पर आरोप लगाते हुए ट्रेन के आगे फेंक देने की बात कही है।
शनिवार सुबह शहर के मोहल्ला होली निवासी पीएसएम कालेज में बीए प्रथम वर्ष की 18 वर्षीय छात्रा ने फर्रुखाबाद की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।
पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक छात्रा किसी युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। सुबह इस बात को लेकर उसका माता पिता से विवाद हुआ, जिस पर उसने आत्महत्या की धमकी दी थी। इसके बाद घर से भाग निकली। उसके पीछे मां भी दौड़ रही थी। गैस एजेंसी क्रासिंग पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी, उसी समय उसने छलांग लगा दी। वहीं मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि युवक और उसके दोस्त ने बेटी को पकड़ कर ट्रेन के आगे फेंक दिया। कोतवाल का कहना है कि आत्महत्या है, जिसके सभी साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है।  
chat bot
आपका साथी