नौबस्ता से हमीरपुर की ओर नहीं जा पाएंगे भारी वाहन

घाटमपुर उपचुनाव के मद्देनजर सोमवार सुबह छह बजे से लागू हुआ डायवर्जन तीन नवंबर की शाम तक बना रहेगा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:50 PM (IST)
नौबस्ता से हमीरपुर की ओर  नहीं जा पाएंगे भारी वाहन
नौबस्ता से हमीरपुर की ओर नहीं जा पाएंगे भारी वाहन

जागरण संवाददाता, कानपुर : घाटमपुर उपचुनाव के मद्देनजर हमीरपुर रोड पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए ट्रैफिक विभाग ने यहां डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है। एसपी ट्रैफिक बसंत लाल के मुताबिक यह डायवर्जन सोमवार सुबह छह बजे से लागू हो गया, जो तीन नवंबर की शाम मतदान समाप्त होने के बाद तक रहेगा।

-------

डायवर्जन में ऐसी रहेगी व्यवस्था

-लखनऊ से आने वाले भारी वाहन नौबस्ता होकर हमीरपुर रोड पर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन रामादेवी चौराहे से चौडगरा होकर हमीरपुर जाएंगे।

- नौबस्ता और यशोदा नगर अंडरपास से हमीरपुर रोड पर आने वाले भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन रामादेवी से चौडगरा होकर हमीरपुर के लिए जाएंगे।

- कोई भारी वाहन नौबस्ता मंडी की ओर आता है तो वह सीधे नहीं आ सकेगा। यह वाहन रमईपुर, साढ़ व जहानाबाद होकर गंतव्य को जाएंगे।

- हमीरपुर-महोबा की ओर कोई भारी वाहन घाटमपुर की ओर नहीं आ सकेगा।

- भोगनीपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन घाटमपुर की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को भौंती होकर निकलने की व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी