फ्लैट बिक्री व माफिया से जमीन पर कब्जा लेने की चुनौती

जागरण संवाददाता, कानपुर : केडीए के फ्लैट की बिक्री से लेकर भूमाफिया से जमीन पर कब्जा लेना नइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 03:29 PM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 03:29 PM (IST)
फ्लैट बिक्री व माफिया से जमीन पर कब्जा लेने की चुनौती
फ्लैट बिक्री व माफिया से जमीन पर कब्जा लेने की चुनौती

जागरण संवाददाता, कानपुर : केडीए के फ्लैट की बिक्री से लेकर भूमाफिया से जमीन पर कब्जा लेना नई केडीए उपाध्यक्ष के लिए बड़ी चुनौती है। केस्को एमडी के साथ ही केडीए उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद सौम्या अग्रवाल सोमवार को केडीए में कार्यभार ग्रहण करेंगी।

केडीए उपाध्यक्ष के. विजयेंद्र पांडियन ने भूमाफिया पर शिकंजा कसने के लिए 78 मुकदमे दर्ज कराने के साथ ही जमीन भी खाली कराई। इसके अलावा लैंड ऑडिट कराकर केवल दो ही योजना से सात सौ भूखंड चिह्नित किए, इनका सत्यापन कराया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से अवैध निर्माणों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। प्रवर्तन दस्ता भी पूरा बदल दिया गया। नई उपाध्यक्ष को भी अब प्रभावी अभियान चलाना होगा। केस्को एमडी के साथ केडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि चुनौतियों को पूरा किया जाएगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा। वह सोमवार को पद ग्रहण कर सकती हैं।

यह होंगी मुख्य चुनौती

0 लैंड ऑडिट से भूखंड चिह्नित करना।

0 फर्जी रजिस्ट्री पकड़कर कार्रवाई करना।

0 पीएम आवास योजना के लिए 10032 मकान तैयार कराने का डीपीआर स्वीकृति के बाद कार्य कराना।

0 फ्लैट की बिक्री तेजी से कराना।

0 ड्रोन से अवैध निर्माण पर शिकंजा कसकर कार्रवाई करना।

chat bot
आपका साथी