मिड-डे मील बांटने वाली पांच संस्थाएं होंगी काली सूची में

साढ़े तीन सौ परिषदीय स्कूलो मे मिड डे मील बांटने का जिम्मा दस संस्थाओ को दिया गया है, इन स्कूलो मे पढ़ने वाले 70 हजार छात्रो के बीच इसका वितरण किया जाता है।

By Edited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:57 PM (IST)
मिड-डे मील बांटने वाली पांच संस्थाएं होंगी काली सूची में
मिड-डे मील बांटने वाली पांच संस्थाएं होंगी काली सूची में

कानपुर (जागरण संवाददाता)। परिषदीय स्कूलो मे मिड डे मील बांटने वाली पांच संस्थाओ को काली सूची मे डाले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। इनके खिलाफ खराब मिड डे मील बांटने की लगातार आने वाली शिकायतो के बाद यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त नरेद्र सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी संस्थाओ को गुणवलाा सुधारने का नोटिस जारी किया जाए। अगर फिर भी गुणवलाा ठीक नही होती तो उन्हे काली सूची मे डाल दिया जाए।
साढ़े तीन सौ परिषदीय स्कूलो मे मिड डे मील बांटने का जिम्मा दस संस्थाओ को दिया गया है। इन स्कूलो मे पढ़ने वाले 70 हजार छात्रो के बीच इसका वितरण किया जाता है। समीक्षा बैठक के दौरान इन सभी को गुणवलाा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। जबकि मानव सेवा समिति, जनहित सेवा एवं शोध संस्थान, श्याम ग्रामोद्योग संस्थान, ग्रामीण विकास संस्थान व प्रकाश शिक्षण संस्थान इन पांच संस्थानो पर सख्त रुख एख्तियार करते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के लिए कहा गया। मिड डे मील जिला समन्वयक सौरभ पांडेय ने बताया कि इन संस्थानो को गुणवलाा सुधारने के लिए दस दिन का समय दिया गया हे। अगर सुधार नही होता है तो पांचो संस्थानो को काली सूची मे डाल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी