विदेश जाकर युवक ने सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, भड़का आक्रोश Kanpur News

अनवरगंज निवासी युवक के खिलाफ इलाके के लोगों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 09:39 AM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 09:39 AM (IST)
विदेश जाकर युवक ने सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, भड़का आक्रोश Kanpur News
विदेश जाकर युवक ने सोशल मीडिया पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट, भड़का आक्रोश Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। इराक घूमने गए इफ्तिखाराबाद निवासी युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो व बयानबाजी अपलोड करने का आरोप लगा इलाके के लोगों ने अनवरगंज थाने में हंगामा किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने व आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित के पिता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक इफ्तिखाराबाद निवासी आबिद का बेटा शाहनवाज लखनऊ में जिम चलाता है। तीन माह पूर्व वह विदेश गया था। वहां उसने टिक-टॉक एप पर वीडियो बनाई और आपत्तिजनक बयानबाजी कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वीडियो देख अनवरगंज के कुछ युवकों ने धर्मगुरुओं को बताया तो शुक्रवार रात लोग भड़क गए। उन्होंने शाहनवाज के खिलाफ थाने पहुंचकर तहरीर दी और तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करते हुए हंगामा किया।

अनवरगंज थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि लोगों की भावनाएं भड़काने के आरोप में मौलवी मोहम्मद फैजान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि बाद में शाहनवाज ने एक और वीडियो अपलोड करके अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी है। वापस लौटने पर कार्रवाई होगी। 

chat bot
आपका साथी