बीवी को तीन तलाक देने पर रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा Kanpur News

25 साल पहले निकाह हुआ था बीवी ने घर से पीटकर बाहर निकालने का आरोप लगाया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 07:55 AM (IST)
बीवी को तीन तलाक देने पर रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा Kanpur News
बीवी को तीन तलाक देने पर रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा Kanpur News
कानपुर, जेएनएन। कोतवाली पुलिस ने एडीजी के आदेश पर कल्याणपुर निवासी रक्षा प्रतिष्ठान कर्मी जलील अहमद के खिलाफ तत्काल तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कानपुर देहात के शहजादपुर मजार अलीपुर में दो बेटियों के साथ रहने वाली नजमा खातून ने बताया कि 25 साल पहले निकाह हुआ था। आरोप है कि जलील के दो अन्य महिलाओं से संबंध हैं। विरोध करने पर उसे पीटकर घर से निकाल दिया। गुजारा भत्ता के लिए परिवार न्यायालय में शिकायत की थी। 28 अगस्त को सुनवाई के दौरान जलील तत्काल तीन तलाक देने के बाद भाग निकला। थाना प्रभारी कोतवाली कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि एडीजी के आदेश पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है।
chat bot
आपका साथी