Farrukhabad News : सेना में भर्ती कराने का दिया झांसा और तीन युवकों से ठगे 4.75 लाख रुपये

Farrukhabad News फर्रुखाबाद में सेना भर्ती के नाम पर तीन युवकों से लाखों की ठगी की गई है। आरोपितों ने सख्ती के बावजूद भी जाल बिछा लिया है। भर्ती न होने पर पीड़ितों ने कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Sun, 28 Aug 2022 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2022 10:06 PM (IST)
Farrukhabad News : सेना में भर्ती कराने का दिया झांसा और तीन युवकों से ठगे 4.75 लाख रुपये
Farrukhabad News फर्रुखाबाद में भर्ती के नाम पर युवकों से ठगी।

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता। Farrukhabad News अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। सेना और पुलिस प्रशासन की ओर से सख्त व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद जालसाज अपने मकसद में कामयाब हो गए।

इन आरोपितों ने तीन युवाओं को अपने जाल फांसकर लाखों की ठगी कर ली। घटना संज्ञान में आने पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।

जनपद शाहजहांपुर थाना कलान क्षेत्र के ज्यूड़ी निवासी शरदवीर, देवेश और आशीष सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। इस दौरान जालसाजों ने इन तीनों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर रुपये ले लिए गए। रविवार को यह तीनों भर्ती देखने आए। जब तीनों भर्ती नहीं हुए तो ठगी का अहसास हुआ।

इसके बाद तीनों कोतवाली पहुंचे। कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि शरदवीर की तहरीर पर सुधीर, संजीव व हरिओम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शरदवीर से एक लाख, देवेश से 1.25 लाख और आशीष 2.50 लाख रुपये लिए गए।

आरोपितों ने तीनों से कुल 4.75 लाख रुपये की ठगी की है। अभी आरोपितों के निवास स्थान पता नहीं चले है। मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं। कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी