एक्सप्रेस वे पर तड़पते महंतों के मददगार बने पूर्व मुख्यमंत्री

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टायर के फटने से डिवाइडर से टकराई थी कार, कार में फंसे दो महंतों को अखिलेश ने एस्कार्ट वाहन से लखनऊ भिजवाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 11:13 AM (IST)
एक्सप्रेस वे पर तड़पते महंतों के मददगार बने पूर्व मुख्यमंत्री
एक्सप्रेस वे पर तड़पते महंतों के मददगार बने पूर्व मुख्यमंत्री

जेएनएन, उन्नाव : एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार में फंसे लोगों को देख उधर से गुजरते पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना काफिला रुकवा कर सभी घायलों को बाहर निकलवाया और अपने एस्कार्ट वाहन से उनको लेकर लखनऊ चले गए। कार सवारों में एक मामूली घायल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने जिनको लखनऊ भिजवाया वह वृंदावन के एक आश्रम के महंत हैं, जो कार से लखनऊ जा रहे थे। टायर फटने से कार बेकाबू हो डिवाइडर से टकरा गई।

मंगलवार सुबह 10 बजे करीब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हसनगंज थाना क्षेत्र के ताला सरांय गांव के सामने टायर फटने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार वृंदावन के एक आश्रम के महंत आनंदेश्वरदास, प्रभाकरदास और कर्नाटक निवासी धीरा उर्फ माधवदास पुत्र सुरेश कुमार कार में फंस गए। इसी बीच आगरा की ओर जा रहा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला गुजरा। मदद के लिए छटपटाते घायलों को देखकर पूर्व मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा कर सभी को कार से बाहर निकलवाया। महंत आनंदेश्वरदास और प्रभाकरदास की हालत गंभीर देख उनको अपने एस्कॉर्ट वाहन से उनको लखनऊ भिजवाया। इसी बीच सूचना पाकर पीआरवी 29046 भी वहां पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने मामूली रूप से घायल धीरा उर्फ माधवदास से घटना की जानकारी ली और एंबुलेंस बुला उनको भी इलाज को लखनऊ भिजवाया। पुलिस सूत्रों की माने तो कार सवार महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी