डिप्रेशन में थी शिक्षिका, होली पर घर आकर लगा ली फांसी

मिर्जापुर में थी तैनात मंगलवार रात ही आई थी घर सुबह पिता से कही थी तबादला न होने पर नौकरी छोडऩे की बात।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 01:49 PM (IST)
डिप्रेशन में थी शिक्षिका, होली पर घर आकर लगा ली फांसी
डिप्रेशन में थी शिक्षिका, होली पर घर आकर लगा ली फांसी
कानपुर, जागरण संवाददाता। कल्याणपुर के साहब नगर निवासी शिक्षिका ने डिप्रेशन के कारण बुधवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई।
35 वर्षीय सीमा कश्यप मीरजापुर के विंध्याचल में सहायक अध्यापिका के पद में कार्यरत थीं। पिता विनोद ने बताया कि चार साल पहले सीमा की पोस्टिंग मीरजापुर में हुई थी। विभाग में कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सीमा का ट्रांसफर नहीं हो रहा था, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चल रही थी। होली की छुïट्टी पर मंगलवार रात सीमा घर आई थी। बुधवार सुबह 10 बजे नाश्ता करते समय भी सीमा ने ट्रांसफर न होने पर नौकरी छोडऩे की बात कही तो उन्होंने बेटी को समझाया। इसके बाद सीमा ऊपर कमरे में सोने की बात कहकर चली गई।
दोपहर में जब वह सीमा को खाने के लिए बुलाने गए तो काफी खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखा तो पंखे के कुंडे के सहारे दुपïट्टे से सीमा का शव लटक रहा था। इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय ने बताया कि परिजनों के अनुसार शिक्षिका ट्रांसफर न होने के कारण डिप्रेशन में चल रही थी। जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।  
chat bot
आपका साथी