दीपावली मेला : विश्वविद्यालय में करें शॉपिंग, मिलेंगे कपड़े, इंटीरियर का सामान और लैंप Kanpur News

तीन दिन के दीपावली पॉपअप कार्निवालÓ की आज होगी शुरुआत खाने पीने के स्टॉल्स भी लगेंगे।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 01:44 PM (IST)
दीपावली मेला : विश्वविद्यालय में करें शॉपिंग, मिलेंगे कपड़े, इंटीरियर का सामान और लैंप Kanpur News
दीपावली मेला : विश्वविद्यालय में करें शॉपिंग, मिलेंगे कपड़े, इंटीरियर का सामान और लैंप Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। क्या छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) में दीपावली के लिए कपड़े, इंटीरियर का सामान और लैंप मिल सकता है? आपसे कोई पूछे तो आप कहेंगे नहीं पर ये सच है। विवि में पहली बार दीपावली मेला लग रहा है, जिसमें ये सारा सामान मिलेगा। फैशन टेक्नोलॉजी व इंटीरियर डिजाइनिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए अन्य कई उत्पाद भी दिखेंगे। इस तीन दिवसीय इवेंट को 'दीपावली पॉपअप कार्निवालÓ नाम दिया गया है।

इसका आगाज शुक्रवार से होगा। विवि में यूआइइटी विभाग में आइटी विभागाध्यक्ष डॉ. राशि अग्रवाल ने बताया कि छात्रों के लिए यहां खाने-पीने के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। पिछले दो से तीन माह में उन्होंने प्रायोगिक तौर पर जो जानकारी ली, उसी की मदद से उन्होंने उत्पादों को तैयार किया है। मेला में इनकी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण होंगी। वह इस मेला का उद्घाटन करेंगी।

शामिल होंगी महिला संगठनों की पदाधिकारी

विवि में होने वाले इस इवेंट में छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए शहर के प्रमुख महिला संगठन की पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

इनका ये है कहना

विवि में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। इससे छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। वे अगर कुछ रचनात्मक कार्य कर रहे हैं तो यह एक अच्छी पहल है।

-प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति सीएसजेएमयू  

chat bot
आपका साथी