फतेहपुर के बांदा-टांडा और बांदा-कानपुर हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में दो की मौत

मार्ग दुर्घटनाओं में वाहन मालिक और खलासी की मौत अजमतपुर गांव के पास देर रात मप्र के कटनी शहर से पुट्टी लादकर लखनऊ जा रहे ट्रक की भिड़ंत में खलासी की गई जान दतौली के पास डंपर ने लोडर में टक्कर में मारी तो मालिक की गई जान

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:05 PM (IST)
फतेहपुर के बांदा-टांडा और बांदा-कानपुर हाईवे पर हुए अलग-अलग हादसों में दो की मौत
हाईवे पर हुए हादसों से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर

फतेहपुर, जेएनएन। फतेहपुर हाईवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही थमती नहीं दिख रही है। ये रफ्तार या लापरवाही लगभग रोज ही किसी न किसी की जान ले रही है। ललौली थाना क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों मेंं हुए हादसों में एक लोडर मालिक और ट्रक के खलासी की मौत हो गई। जहां एक ओर मध्य प्रदेश के कटनी शहर से पुट्टी लादकर जा रहा ट्रक अजमतपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। जिसमें खलासी की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दतौली पुलिस चौकी के पास लोडर खड़ा करके आराम कर रहे मालिक और चालक के वाहन को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। जिसमें लोडर मालिक की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। 

अजमतपुर गांव के पास देर रात हुए हादसे में खलासी की गई जान

कानपुर-बांदा हाईवे पर अजमतपुर गांव के पास देररात मध्यप्रदेश के कटनी शहर से वाल पुट्टी लादकर लखनऊ जा रहे ट्रक की सीधी भिड़ंत बांदा जा रहे ट्रक से हो गई। आमने-सामने हुई भिड़ंत में पुट्टी लदा ट्रक पलटकर खंदक में जा गिरा। जिसमें दबकर 21 वर्षीय खलासी राजाबाबू निवासी चंदौरा मध्य प्रदेश की दबकर मौत हो गई। ट्रक चालक मध्य प्रदेश अजयगढ़ निवासी सुदामा ने बताया कि कटनी से पुट्टी लादकर लखनऊ जा रहा था तभी रास्ते में हादसा हो गया। मृतक के छोटे भाई प्रकाश एवं मोनू हैं। एसओ संदीप तिवारी ने बताया कि खलासी का शव केबिन में फंस गया था जिसे केंद्र की मदद से बाहर निकाला गया है। जबकि हादसे में शामिल दूसरे ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए हैं। ट्रक को कब्जे में लिया गया है।

दतौली के पास हुए हादसे में लोडर मालिक की मौत

बांदा-टांडा हाईवे पर दतौली के पास एक खड़े डंपर के पीछे गाजीपुर के बड़ागांव निवासी अनीश ने अपना मुर्गी से भरा लोडर लगा दिया। अनीस जो कि लोडर का मालिक भी है वह उसी जगह आराम करने लगा। बुधवार की सुबह पांच बजे हादसे के बाद लोडर चालक अंकित पाल ने बताया कि वह और मालिक अनीश प्रतापगढ़ से मुर्गी लादकर सागर मध्य प्रदेश जा रहे थे। सुबह पीछे से आए डंपर ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर आगे खड़े डंपर से टकराया और अनीश की मौत हो गई। घायल ड्राइवर को पुलिस ने अस्पताल भेजा है। एसओ संदीप तिवारी ने कहाकि हादसे को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लिया गया है जबकि चालक और खलासी फरार हो गए हैं। लोडर मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  

chat bot
आपका साथी