सांस्कृतिक छटा बिखेरेगा विक्रमादित्य मेला

जागरण संवाददाता, कानपुर : नवसंवत्सर के स्वागत में 26वां महोत्सव शनिवार को भारतीय शिक्षण मंडल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 12:40 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 12:40 PM (IST)
सांस्कृतिक छटा बिखेरेगा विक्रमादित्य मेला
सांस्कृतिक छटा बिखेरेगा विक्रमादित्य मेला

जागरण संवाददाता, कानपुर : नवसंवत्सर के स्वागत में 26वां महोत्सव शनिवार को भारतीय शिक्षण मंडल और संस्कार भारती द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बृजेंद्र स्वरूप पार्क में होने जा रहे विक्रमादित्य मेले में संस्कृति के साथ ही सेवा और शौर्य को सम्मान दिया जाएगा।

नवसंवत्सर मेले के संबंध में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। स्वागताध्यक्ष महापौर प्रमिला पांडेय ने शहरवासियों को मेले का आमंत्रण दिया। आयोजन समिति के डॉ. अंगद सिंह, श्यामदत्त जोशी, डॉ. गीता मिश्रा, रीता वर्मा और रमेश कुमार सिंह ने आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेले का उद्घाटन शाम पांच बजे होगा। महोत्सव में मरणोपरांत परमवीर चक्र विजेता मनोज कुमार पांडेय के नाम उनके पिता को 'शौर्य रत्न सम्मान' और भरतपुर में निराश्रितों के लिए 'अपना घर' संचालित करने वाले बीएम भारद्वाज को 'सेवा रत्न सम्मान' दिया जाएगा। राजस्थान के हरिहर बाबा और उनके सहयोगी रोमांचक घूमर व कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान के कलासाधक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगे। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक आधारित झांकी प्रदर्शित की जाएंगी। विभिन्न स्टॉल भी यहां होंगे।

chat bot
आपका साथी