आत्मअनुशासन से कोरोना को पस्त कर रही खाकी, जानिए- कानपुर में कितने पुलिसकर्मी हुए थे संक्रमित

Coronavirus Kanpur News Update कोरोना का संक्रमण जब पिछले साल शुरू हुआ तो इसकी चपेट में कानपुर पुलिस के अधिकारी व सिपाही सर्वाधिक थे। आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 से जनवरी 2021 तक कानपुर पुलिस के 263 अधिकारी सिपाही व कर्मचारी संक्रमित हो चुके थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 11:24 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 11:24 AM (IST)
आत्मअनुशासन से कोरोना को पस्त कर रही खाकी, जानिए- कानपुर में कितने पुलिसकर्मी हुए थे संक्रमित
कानपुर पुलिस से संबंधित खबर की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Kanpur News Update कोरोना संक्रमण की चेन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करके तोड़ी जा सकती है, यह साबित किया है कानपुर पुलिस ने। कोरोना की दूसरी लहर के अधिक खतरनाक होने के बावजूद इस बार पुलिस में संक्रमण की रफ्तार पिछले साल की अपेक्षा एक चौथाई से भी कम है। पुलिस अधिकारी इसके पीछे फोर्स का आत्मअनुशासन मान रहे हैं।

कोरोना का संक्रमण जब पिछले साल शुरू हुआ तो इसकी चपेट में कानपुर पुलिस के अधिकारी व सिपाही सर्वाधिक थे। आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 से जनवरी 2021 तक कानपुर पुलिस के 263 अधिकारी, सिपाही व कर्मचारी संक्रमित हो चुके थे, जिसमें दो सब इंस्पेक्टर व एक महिला आरक्षी समेत तीन की मृत्यु भी हुई थी। दूसरी लहर में एक अपर पुलिस आयुक्त, एक एडिशनल डीपीसी, दो एसीपी समेत अब तक 36 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यह संख्या पहली लहर से एक चौथाई से भी कम है।

इसलिए इस बार राहत

75 फीसद पुलिसकर्मी वैक्सीनेशन करा चुके हैं। अभियान चलाकर पुलिस के इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने का काम किया गया। पौष्टिक खाद्य सामग्री खाने पीने में बढ़ाई गई।  मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग फोर्स में बढ़ा है। औसतन हर पुलिस वाला दिन में 20 बार अपने हाथों को धो रहा है।  शारीरिक दूरी का भी सख्ती के साथ पालन करने की ट्रेनिंग दी गई।

इनका ये है कहना

पिछली बार पुलिस में प्रशिक्षण की कमी थी। इस बार संक्रमण रोकने में बढ़ी हुई इम्युनिटी सिस्टम के साथ ही पुलिस को वैक्सीनेशन का लाभ भी मिला है। - असीम अरुण, पुलिस आयुक्त

हाल-ए-संक्रमण

1 अपर पुलिस आयुक्त

1 एडिशनल डीसीपी

4 एसीपी/सीओ

7 इंस्पेक्टर

27 सब इंस्पेक्टर

3 कंप्यूटर आपरेटर

31 हेड कांस्टेबल

159 आरक्षी

4 रिक्रूट आरक्षी

9 होमगार्ड

3 फालोवर

50 अन्य  

chat bot
आपका साथी