Coronavirus Kanpur News: कोरोना से एक दिन में नौ लोगों की मौत, 1977 संक्रमित मिले

कानपुर शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी बढ़ता जा रहा है रोजाना अलग अलग क्षेत्रों से पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में नौ गंभीर मरीजों की मौत हुई है और एक्टिव केस की संख्या 10651 पहुंच गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:48 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: कोरोना से एक दिन में नौ लोगों की मौत, 1977 संक्रमित मिले
कानपुर में जड़े जमा रहा कोरोना वायरस।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर दिन पॉजिटिव मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। शनिवार को संक्रमण की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 1977 संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर 10651 पहुंच गए हैं। अब तक चपेट में आकर 938 की मौत हो चुकी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में भी जगह सीमित रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए अस्पतालों की सूची तैयार की जा रही है। सोमवार से 16 और नर्सिंगहोम में मरीज भर्ती किए जा सकते हैं। हैलट के कोविड अस्पतालों में बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को आई रिपोर्ट में ग्वालटोली के 74 वर्षीय बुजुर्ग, धर्मेंद्र नगर निवासी 60 साल की वृद्धा, बर्रा के 60 वर्षीय वृद्ध, केडीए कॉलोनी के 69 साल के बुजुर्ग, पनकी निवासी 61 वर्षीय वृद्धा, संगम अपार्टमेंट के 48 साल के पुरुष की मौत हुई। एक रोगी ने हैलट अस्पताल और दो ने रामा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा।

इन क्षेत्रों से मिले नए संक्रमित

विनायकपुर, परमट, काहू कोठी, बर्रा, विनायकपुर, ओमपुरवा, उस्मानपुर, आनंदपुरी, परमपुरवा, गड़रियपुरवा, सर्वोदय नगर, योगेंद्र विहार, सिविल लाइन, सजारी, गीता नगर, हरङ्क्षजदर नगर, शास्त्री नगर, रतनलाल नगर, परेड, खपरामोहाल, सरोजनी नगर, घाटमपुर, गोङ्क्षवद नगर, आजाद नगर, मथुरी मोहाल, विकास नगर, चकेरी, साकेत नगर, दबौली, लाल बंगला, विष्णुपुरी, जनरलगंज, इंडियन ऑयल पनकी, कल्याणपुर, हंस नगर, काकादेव, आइआइटी, गोपालपुर, रामादेवी, रावतपुर आदि।

38881 घरों से 762 संभावित संक्रमित चिह्नित

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संभावित संक्रमितों के जांच के लिए शनिवार को अभियान चलाया गया।

जिसमें कुल 686 टीमों ने 38881 घरों का सर्वे किया, जिसमें से 762 को चिह्नित किया गया। इनमें से 745 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैैं।

जेल में 15 और बंदी संक्रमित, 31 हुई कुल संख्या

जिला कारागार में शनिवार को 15 बंदी और संक्रमित निकले। इसके साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। सभी को जेल में बने एल-1 अस्पताल में आइसोलेट कराया गया है। जेल अधीक्षक आरके जायसवाल ने बताया कि अस्थाई जेल से स्थानांतरित होकर आए करीब 80 बंदियों की नियमानुसार आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। इसमें से 15 बंदी कोरोना संक्रमित निकले हैं। पूर्व में भी 16 बंदी संक्रमित पाए गए थे। उन सबका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जितने भी बंदी नए आ रहे हैं, जांच में उनमें से ही संक्रमित निकल रहे हैं। हालांकि जेल में अलग से क्वारंटाइन बैरक भी बनी है।

chat bot
आपका साथी