Coronavirus Kanpur: कोरोना से नौ की मौत, रिकॉर्ड 551 संक्रमित मिलने से आंकड़ा सात हजार पार

Kanpur Coronavirus News Update कानपुर नगर में अबतक 7347 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं जिनमें 2369 स्वस्थ हुए हैं और अस्पतालों में 4405 एक्टिव केस हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:42 AM (IST)
Coronavirus Kanpur: कोरोना से नौ की मौत, रिकॉर्ड 551 संक्रमित मिलने से आंकड़ा सात हजार पार
Coronavirus Kanpur: कोरोना से नौ की मौत, रिकॉर्ड 551 संक्रमित मिलने से आंकड़ा सात हजार पार

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, बुधवार को एक बार फिर नए मरीजों की संख्या ने रिकॉर्ड बनाया और कुल संख्या सात हजार के पार कर गई है। कोरोना की चपेट में आए नौ और लोगों की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है। अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 551 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शहर के चार कोविड हॉस्पिटल से 46 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विदा किया गया।

जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सात हजार पार करते हुए 7347 पर पहुंच गया। इसमें से 245 की मौत हो चुकी है, जबकि 2369 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 4405 हो गए हैं। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मुताबिक कोरोना संक्रमित एक युवक, दो महिलाएं और छह पुरुष की मौत इलाज के दौरान हो गई है। इनमें से सात की मौत हैलट और एक की कांशीराम चिकित्सालय में मौत हुई है।

एक मरीज ने लखनऊ के संजय गांधी आयुॢवज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वालों में आजाद नगर की 55 वर्षीय महिला, गोविंद नगर की 65 वर्षीय महिला, श्याम नगर के 48 वर्षीय पुरुष, नवाबगंज के 58 वर्षीय पुरुष, बर्रा के 63 वर्षीय पुरुष, चौबेपुर के 62 वर्षीय पुरुष, नौबस्ता के 60 वर्षीय पुरुष व किदवई नगर के 68 वर्षीय पुरुष हैं, ये सभी मधुमेह, हाइपरटेंशन, किडनी, हार्ट और सांस की बीमारी से पीडि़त थे।

chat bot
आपका साथी