Coronavirus Cases In Kanpur: 24 घंटे में 18 मरीजों की थमीं सांसें, शहर में 2171 नए कोरोना संक्रमित

Coronavirus Cases In Kanpur स्वास्थ्य विभाग की विशेष सर्विलांस टीम ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 43848 घरों का सर्वे किया। इसमें से कोरोना जैसे लक्षणों वाले 1010 लोग चिह्नित किए गए। 1004 के सैंपल लिए गए। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18332 पहुंच गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 07:10 AM (IST)
Coronavirus Cases In Kanpur: 24 घंटे में 18 मरीजों की थमीं सांसें, शहर में 2171 नए कोरोना संक्रमित
कानपुर में कोरोना के मामलों से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Cases In Kanpur कोविड पॉजिटिव केस की तेज रफ्तार के साथ ही सही होने वालों की संख्या भी अब बढ़ गई है। सोमवार को जहां संक्रमण से लड़ते हुए 18 जिंदगियां समाप्त हो गईं और 2171 नए मामले सामने आए, वहीं 1534 ने कोरोना को हरा दिया है। इसमें 39 को अस्पताल से छुट्टी मिली, जबकि 1495 का होम आइसोलेशन पूरा करके स्वस्थ हो गए।

जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18332 पहुंच गई है। अब तक संक्रमण की चपेट में आकर 1103 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में लखनपुर की 75 वर्ष की वृद्धा, सुल्खना की 64 साल की वृद्धा, नौबस्ता के 72 साल के बुजुर्ग, रेल बाजार के 53 साल के पुरुष,आचार्य नगर के 58 वर्षीय पुरुष, श्याम नगर की 37 वर्षीय महिला, सिविल लाइन के 78 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, विशाखापटनम कके 38 साल के पुरुष की मौत हो गई। दो अन्य से हैलट, पांच ने कांशीराम कोविड अस्पताल और मधुराज, केएमसी, एसआइएस में एक-एक रोगी ने दम तोड़ दिया।

इन क्षेत्रों में मिले नए रोगी: कल्याणपुर, जाजमऊ, अर्मापुर, बर्रा, आरके नगर, नवीन नगर, जनरलगंज, केशव नगर, रामादेवी, परमपुरवा, गड़रियनपुरवा, सर्वोदय नगर, योगेंद्र विहार, साकेत नगर, इंडियन ऑयल पनकी, ज्ञान वाटिका, परमट, काहू कोठी, दबौली, एडी ऑफिस, विनायकपुर, ओमपुरवा, उस्मानपुर, शास्त्री नगर, घाटमपुर, गोपालपुर, सजारी, गीता नग, परेड, आइआइटी, हरङ्क्षजदर नगर, रंजीत नगर, सर्किट हाउस, विकास नर, रतनलाल नगर, मिर्जापुर आदि।

43848 घरों से मिले संक्रमित: स्वास्थ्य विभाग की विशेष सर्विलांस टीम ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 43848 घरों का सर्वे किया। इसमें से कोरोना जैसे लक्षणों वाले 1010 लोग चिह्नित किए गए। 1004 के सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी