कल्याणपुर, चकेरी और काकादेव में कहर बरपा रहा कोरोना

गौरव दीक्षित कानपुर कोरोना का कहर शहर के आउटर क्षेत्रों में सिर चढ़कर बोल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:56 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:56 AM (IST)
कल्याणपुर, चकेरी और काकादेव में कहर बरपा रहा  कोरोना
कल्याणपुर, चकेरी और काकादेव में कहर बरपा रहा कोरोना

गौरव दीक्षित, कानपुर : कोरोना का कहर शहर के आउटर क्षेत्रों में सिर चढ़कर बोल रहा है। कंटेनमेंट क्षेत्रों की थानेवार सूची से सामने आया है कि कोरोना कल्याणपुर, चकेरी और काकादेव में कहर बरपा रहा है। बर्रा, गोविदनगर और किदवई नगर में भी हालात ठीक नहीं हैं। खास बात यह है कि जहां पहली लहर में शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में संक्रमण ज्यादा था, वहीं इस बार इन क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार राहत देने वाली है।

कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार यानी दो मई तक जो आंकड़े तैयार किए हैं, उसके मुताबिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र में इस समय सबसे अधिक संक्रमित हैं। वहां कंटेनमेंट की संख्या 2802 है। दूसरे नंबर पर चकेरी में 1778 कंटेनमेंट हैं, जोकि कल्याणपुर से 1094 कम है। तीसरे नंबर पर काकादेव में 1469, बर्रा में 1405, किदवईनगर में 1175 और गोविदनगर में 1128 कंटेनमेंट हैं।

बीच शहर ज्यादा सुरक्षित, मुस्लिम क्षेत्रों में भी राहत : शहर का मध्य इलाका संक्रमण से राहत में है। मूलगंज व बेकनगंज में नौ-नौ कंटेनमेंट हैं। बादशाहीनाका में 18 कंटेनमेंट है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम बहुल थाना क्षेत्र अनवरगंज, चमनगंज, बजरिया, रेल बाजार में संक्रमितों की संख्या बेहद कम है।

हाल-ए-कंटेनमेंट

सर्किल पूर्वी : कोतवाली-956, फीलखाना- 125, मूलगंज- 9, कलक्टरगंज- 42, हरबंशमोहाल- 73, बादशाहीनाका- 18, अनवरगंज- 293, रायपुरवा- 99, बेकनगंज- 9, छावनी-238, रेलबाजार- 107, चकेरी-1778

सर्किल पश्चिम : स्वरूपनगर- 789, नवाबगंज-523, काकादेव-1469, सीसामऊ-161, बजरिया-78, चमनगंज-20, कर्नलगंज- 40, ग्वालटोली- 237, कोहना-105, कल्याणपुर- 2802, पनकी-504, बिठूर-52

सर्किल दक्षिण : नजीराबाद- 425, फजलगंज- 198, अर्मापुर-105, गोविदनगर-1128, नौबस्ता-1089, बर्रा-1405, बाबूपुरवा-155, जूही-413, किदवई नगर-1175

कानपुर आउटर : बिधनू-61, बिल्हौर- 43, चौबेपुर- 48, घाटमपुर-189, ककवन-30, महाराजपुर-32, नर्वल-4, सचेंडी-22, सजेती-27, शिवराजपुर-28 तीमारदारों के लिए सिरदर्द बनी आइसोलेशन किट की खोज, कानपुर : जिलाधिकारी की सख्त हिदायत के बाद भी संक्रमण काल में दवाओं और ऑक्सीजन की किल्लत के साथ ही आइसोलेशन किट का संकट देखने को मिल रहा है। हैलट, उर्सला, गोविद नगर, रतनलाल नगर, गुमटी, घंटाघर सहित शहर के प्रमुख दवा बाजारों में भी आइसोलेशन किट मुश्किल से मिल रही है। कई जगह किट तो हैं, लेकिन उसके साथ पल्स ऑक्सीमीटर नहीं मिल रहा है।

होमआइसोलेट मरीजों के तीमारदार किट के लिए मेडिकल स्टोरों के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को जागरण संवाददाता ने हकीकत जानने की कोशिश की तो हैलट अस्पताल के सामने भाटिया, सिंह, साहनी मेडिकल्स और बेदी मेडिकल स्टोर पर आइसोलेशन किट का पर्चा लगा होने के बाद भी किट न होने की बात कही गई। इसी प्रकार रतनलाल नगर स्थित जनता मेडिकल व नवीन दवा सेंटर में भी किट नहीं मिली। दवा व्यापारियों के मुताबिक किट की राशि निर्धारित की जा चुकी है। पिछले दिनों मंडलायुक्त और डीएम भी औचक निरीक्षण करके मेडिकल स्टोरों पर आइसोलेशन किट को निर्धारित राशि पर देने की बात कही थी। डीएम आलोक तिवारी ने पल्स ऑक्सीमीटर के बिना भी आइसोलेशन किट तीमारदारों को देने के निर्देश दिए थे।

आइसोलेशन किट में मिलने वाली दवाएं व उपकरण : आइसोलेशन किट में डॉक्सीसायक्लिन, एजिथ्रोमाइसिन, फेक्सोफेनेडाइन हाईड्रोक्लोराइड, डोमिलॉग सहित छह दवाओं के साथ ही विटामिन सी की गोलियां और सर्जिकल मास्क होते हैं। किट में मुख्य रूप से ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर होता है।

chat bot
आपका साथी