कानपुर: तीन महीने में प्रीपेड हुए मीटरों को परिवर्तित करने के बाद उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी

सर्वर डाउन होने की वजह से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के घंटों बाद बिजली मिल रही है। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बनी हुई है। वे पोस्टपेड मीटरों को दोबारा प्रीपेड में बदलने की मांग कर रहे हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 03:57 PM (IST)
कानपुर: तीन महीने में प्रीपेड हुए मीटरों को परिवर्तित करने के बाद उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
जितने भी स्मार्ट मीटर है सभी को प्रीपेड में बदला जाएगा।

कानपुर, जेएनएन। तीन महीने में 37900 स्मार्ट मीटरों को पोस्टपेड से प्रीपेड में बदला जा चुका है। स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड में बदलने का कार्य चलने के साथ उपभोक्ताओं की परेशानी में भी वृद्धि होती जा रही है। जिन उपभोक्ताओं के मीटर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदले जा चुके हैं,उनके पास रिचार्ज कराने, बैलेंस, बिजली के खर्च आदि के मैसेज न पहुंचने की समस्या बनी हुई है। अक्सर सर्वर डाउन होने की वजह से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के घंटों बाद बिजली मिल रही है। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बनी हुई है। वे पोस्टपेड मीटरों को दोबारा प्रीपेड में बदलने की मांग कर रहे हैं। केस्को के अंतर्गत पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड मीटरों में परिवर्तित करने का कार्य चल रहा है। केस्को मंगलवार को बिजली के 10 हजार स्मार्ट पोस्टपेड मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड में परिवर्तित किया है। केस्को के नवाबगंज, बिजली घर व आलू मंडी डिवीजन के अंतर्गत आने वाले पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड में परिवर्तित किया गया है। प्रथम चरण में अप्रैल में 12900 पोस्टपेड मीटरों के प्रीपेड मीटरों में परिवर्तित किया गया था। द्वितीय चरण में 15000 मीटर प्रीपेड किए गए। तृतीय चरण में 10 हजार पोस्टपेड मीटर प्रीपेड किए गए। अन्य पोस्टपेड स्मार्ट मीटरों को भी प्रीपेड में बदला जाएगा। केस्को के अंतर्गत 1.10 लाख स्मार्ट मीटर लगे हैं। इनमें पोस्टपेड व प्रीपेड दोनों शामिल है। जितने भी स्मार्ट मीटर है सभी को प्रीपेड में बदला जाएगा।

chat bot
आपका साथी