'सूरजमुखी' सोलर पैनल से लीजिए ज्यादा बिजली

एचबीटीयू के मैकेनिकल इंजीनियर ने सूरजमुखी केफूल की तर्ज पर सोलर पैनल बनाया है, जो सूर्य के साथ अपनी दिशा बदलेगा। इसका पेटेट कराने की तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 01:54 AM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 01:11 PM (IST)
'सूरजमुखी' सोलर पैनल से लीजिए ज्यादा बिजली
'सूरजमुखी' सोलर पैनल से लीजिए ज्यादा बिजली

जागरण संवाददाता, कानपुर : सोलर पैनल अब सूरजमुखी के फूल की तरह काम करेगा यानी जिस दिशा में सूर्यदेव होंगे, पैनल का रुख भी उधर ही होगा। इससे पैनल 35 फीसद अधिक सौर ऊर्जा अवशोषित कर ज्यादा बिजली बनाएंगे। यह संभव होगा हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के छात्रों की खोज से। मैकेनिकल इंजीनिय¨रग विभाग के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र मोहित सक्सेना, प्रबुद्ध मिश्रा, राकेश गुप्ता ने खास तरह के स्मार्ट 'सोलर ट्रैकर' को तीन महीने में तैयार किया है। इसमें एडवांस सेंसर लगे हैं। अब इसे पेटेंट कराने की तैयारी है।

दोहरी धुरी पर करता काम

'सोलर ट्रैकर' दोहरी धुरी पर काम करता है। सोलर पैनल, मोटर कंट्रोलिंग सर्किट, वार्म व्हील, एलडीआर सर्किट, लिमिट स्विच लगे हुए हैं।

90 डिग्री के कोण पर पड़ेंगी किरणें

विशेषज्ञों के मुताबिक सूर्य की किरणें सोलर ट्रैकर पर हमेशा 90 डिग्री के कोण पर पड़ेंगी। सुबह सूरज के उदय होते ही पैनल एक्टिव हो जाएगा और शाम को ढलने तक ऊर्जा को अवशोषित करेगा।

270 डिग्री तक घूमेगा सोलर ट्रैकर

छात्रों द्वारा तैयार सोलर ट्रैकर 270 डिग्री तक घूम सकेगा। इसमें लगा लाइट डिपेंडेंट रेडिएटर (एलडीआर) किरणों की इंटेंसिटी (तीव्रता) में 20 वैल्यू में अंतर आते ही मोटर को घूमने का संदेश दे देगा।

बड़ा सोलर ट्रैकर बनाने की तैयारी

एचबीटीयू के छात्र बड़ा सोलर ट्रैकर बनाने की तैयारी में हैं। छोटे मॉडल में अधिकतर पुराने या लैब में उपलब्ध उपकरणों को लगाया गया है। इसमें करीब साढ़े पांच हजार रुपए का खर्च आया है।

....

''छात्रों ने काफी शानदार मॉडल तैयार किया है। उन्हें पेटेंट कराने के लिए कहा गया है। विविध प्रतियोगिताओं में इसे भेजा जाएगा। - प्रो. आनंद कुमार, एचओडी, मैकेनिकल इंजीनिय¨रग विभाग, एचबीटीयू

chat bot
आपका साथी