परिषदीय विद्यालय : बच्चे नहीं आ रहे स्कूल, पर छात्र संख्या बढ़ाने का दिया गया टारगेट

कक्षा एक में 30 व कक्षा छह में 35 बच्चों के प्रवेश करने होंगे बीएसए ने दिए निर्देश।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 11:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 11:00 AM (IST)
परिषदीय विद्यालय : बच्चे नहीं आ रहे स्कूल, पर छात्र संख्या बढ़ाने का दिया गया टारगेट
परिषदीय विद्यालय : बच्चे नहीं आ रहे स्कूल, पर छात्र संख्या बढ़ाने का दिया गया टारगेट

कानपुर, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयो में छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए हर साल कवायद तो खूब की जाती है, मगर नतीजा सिफर ही रहता है। इस सत्र में भी कमोबेश यही स्थिति होने पर अब बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों को छात्र संख्या बढ़ाने का टारगेट दे दिया है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे स्कूलों के कारण इसे कर पाना आसान नहीं लग रहा है।

कंपोजिट विद्यालयों में भी 200 से अधिक हो छात्रों का आंकड़ा

अब कक्षा एक में 30 बच्चों और कक्षा छह में 35 बच्चों के प्रवेश हर विद्यालय में होंगे। इसके अलावा कंपोजिट विद्यालयों यानी जहां कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चे पढ़ रहे हैं, वहां 200 से अधिक छात्र संख्या का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीएसए के आदेश जारी होने के बाद से खंड शिक्षा अधिकारियों के बीच हड़कंप की स्थिति है। उनका कहना है, इस सत्र में कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हैं, जिससे छात्रों का प्रवेश करा पाना अभेद्य चुनौती है। हालांकि, चर्चा इस बात की भी है कि जब बड़े साहब ने ऑर्डर जारी कर दिया तो उसे ना-नुकुर कर मानना ही पड़ेगा। अब देखना होगा कि आखिर ये लक्ष्य पूरा हो पाता है या नहीं।

अगस्त में तैयार नामांकन के आंकड़े

जिला              पिछले वर्ष की संख्या           इस वर्ष की स्थिति

कानपुर नगर       148411 126313

फर्रुखाबाद 165439 158019

कानपुर देहात 143985 141562

कन्नौज 138981 138981  

chat bot
आपका साथी