कैंट में होने वाली Call Drop की समस्या जल्द ही होगी खत्म, जानिए - कैसे मिलेगी निजात

अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डेढ़ माह में इसे पूरा करने के बाद टाॅवर लगाने वाली कंपनियों को मौका दिया जाएगा जो टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों से आवेदन लेकर टाॅवर लगाएंगी। जल्द ही टाॅवर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 10:02 PM (IST)
कैंट में होने वाली Call Drop की समस्या जल्द ही होगी खत्म, जानिए - कैसे मिलेगी निजात
कानपुर छावनी में होने वाली कॉल ड्रॉप की समस्या से लोगों को जल्द ही मिलेगा छुटकारा।

कानपुर, जेएनएन। छावनी क्षेत्र की तीन लाख आबादी को जल्द की नेटवर्क और कॉल ड्राप की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए छावनी क्षेत्र में 24 स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां सेवा प्रदाता कंपनियां टाॅवर लगाएंगी। इनमें छह टावर तो स्थिर होंगे, जबकि अन्य टाॅवर सेल ऑन व्हील्स होंगे, जिन्हें जरूर के मुताबिक एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाया-ले जाया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डेढ़ माह में इसे पूरा करने के बाद टाॅवर लगाने वाली कंपनियों को मौका दिया जाएगा, जो टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों से आवेदन लेकर टाॅवर  लगाएंगी।

यहां लगेंगे स्थायी टाॅवर

कैंट जनरल हाॅस्पिटल, मैस्कर घाट स्थित पार्क, लालकुर्ती प्राइमरी स्कूल, सर्किट हाउस शहीद पार्क, रेलवे क्राॅसिंग जयपुरिया स्कूल, शाहनी मार्केट

यहां लगेंगे सेल ऑन व्हील्स टाॅवर

कैंट बोर्ड कार्यालय, सीओडी क्राॅसिंग, आर्मी पब्लिक स्कूल, लालबंगला रोड डीएससी लाइन, एचआरडीसी स्वीमिंग पूल, कानपुर क्लब के पास स्थित मैदान, आरए लाइंस टैगोर रोड, गोल्फ कोर्स रोड जाजमऊ, डीएसओ इंस्टीट्यूट, अल्बर्ट लाइन मशाल चौक, पैराशूट फैक्ट्री नेपियर रोड, असम रेजीमेंट मेस के पीछे, मीरपुर, एयरफोर्स अस्पताल, 14 गार्ड, प्रियदर्शिनी पार्क, डीएमएसआरडीइ, टैगोर रोड

इनका ये है कहना 

छावनी में नेटवर्क की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही टाॅवर लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। - अरविंद कुमार द्विवेदी, मुख्य अधिशासी अधिकारी कैंट बोर्ड

chat bot
आपका साथी