अब सुकून से कर सकेंगे बाजारों में खरीदारी

बाजारों में पार्किग नहीं होने से बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते दिनभर जाम जैसी स्थित रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 01:41 AM (IST)
अब सुकून से कर सकेंगे बाजारों में खरीदारी
अब सुकून से कर सकेंगे बाजारों में खरीदारी

जागरण संवाददाता, कानपुर: बाजारों में पार्किग नहीं होने से बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते दिनभर सड़कों पर जाम लगा रहता है। पार्किग न होने से वाहन चोरी होने के डर के कारण खरीदार भी सुकून से बाजारों में सामान नहीं खरीद पाते हैं। इसको लेकर केडीए ने शहर के बड़े बाजारों और मुख्य स्थानों पर पार्किग के लिए जगह ढूंढना शुरू कर दिया है ताकि बाजारों में वाहन पार्किग में खड़े हो सके। जिससे बेफिक्र होकर लोग खरीदारी कर सकें और जाम से भी छुटकारा मिल जाए।

-----------------

इन बाजारों व मुख्य स्थानों पर पार्किग नहीं, लगता है जाम

बाजार में रोज खड़े होते वाहन

पीरोड- 1000 वाहन

सीसामऊ बाजार- 500 वाहन

स्वरूप नगर - 1500 वाहन

गोविंद नगर - 2500 वाहन

लालबंगला - 1000 वाहन

काकादेव- 5000 वाहन

-------

मुख्य स्थानों पर खड़े होते वाहन

कचहरी रोड- 6000 से ज्यादा वाहन

सिविल लाइंस- 3000 वाहन

------

पालिका बाजार की तरह विकसित होगी पार्किग

दिल्ली के पालिका बाजार की तरह केडीए पार्को में पार्किग विकसित करने की तैयारी कर रहा है। पार्क में अंडर ग्राउंड पार्किग बनाई जाएगी। ऊपर स्वरूप पार्क जैसा रहेगा। पहले चरण में पीरोड, सीसामऊ, लाल बंगला, स्वरूप नगर, कचहरी रोड, आर्यनगर समेत कई जगह पार्किग बनाने के लिए जगह तलाशी जा रही है।

-------

यहां पर बन चुकी पार्किग

कैनाल पटरी मल्टी लेवल - 119 वाहन खड़े करने की सुविधा

क्रिस्टल परेड में मल्टी लेवल- 445 वाहन खड़े करने की सुविधा

-----

यहां बन रही पार्किग

फूलबाग -650 वाहन खड़े करने की व्यवस्था

-----

यहां पर बनाने की तैयारी

सेंट्रल पार्क दर्शनपुरवा में तीन सौ वाहन खड़े करने के लिए की व्यवस्था के लिए खाका तैयार हो रहा है। श्रम विभाग ने एनओसी दे दी है।

----

पार्किग में नहीं खड़े हो रहे वाहन

करोड़ों रुपये खर्च करके बनी मल्टी लेवल पार्किग में वाहन नहीं खड़े हो रहे हैं। लोग सड़क व फुटपाथ पर ही वाहन खड़े कर देते हैं।

यह हो व्यवस्था- पार्किग स्थल के आस-पास सड़क पर वाहन खड़े होने वालों पर कार्रवाई की जाए।

-------

बाजारों में पार्किग के निर्माण के लिए खाली पड़ी या पार्क की जगह चिह्नित की जा रही है। इसमें पालिका बाजार की तरह पार्किग विकसित की जाएगी।

- किंजल सिंह, उपाध्यक्ष, केडीए

chat bot
आपका साथी