एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी बस

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात निजी वॉल्वो बस में अरौल के पास भीषण आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 01:43 AM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 01:43 AM (IST)
एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी बस
एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी बस

जागरण संवाददाता, कानपुर : आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार देर रात निजी वॉल्वो बस में अरौल के पास भीषण आग लग गई। चीखपुकार मचने पर 500 मीटर दूर खड़ी यूपी 100 की पीआरवी के जवानों ने शीशा तोड़कर यात्रियों की जान बचाई। बस और उसमें रखा यात्रियों का सामान जल गया। बस चालक व कंडक्टर भाग निकले।

वॉल्वो बस दिल्ली से रात करीब 11 बजे चली थी। बिल्हौर में अरौल से 500 मीटर पहले अचानक बस के इंजन से धुआं उठने लगा। चालक ने बस रोकी और कंडक्टर व सवारियों को जानकारी दी। इसके बाद कंडक्टर ने यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। यात्री बाहर निकल भी नहीं पाए थे कि बस में आग की लपटें निकलने लगीं। इस पर यात्री चीख पड़े। जीटी रोड के अंडर पास के ऊपर हाईवे पर खड़ी पीआरवी 430 के जवानों की नजर पड़ी तो तुरंत गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद बस के शीशे तोड़े गए और यात्रियों को निकाला गया। इस दौरान बस आग का गोला बन गई। घटना के बाद बस चालक व कंडक्टर वहां से फरार हो गए। इसी बीच वहां बिल्हौर इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह व फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। काफी देर की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। देर रात करीब दो बजे के बाद यात्रियों को दूसरे वाहनों से रवाना किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि यात्रियों को बचा लिया गया है। कुछ यात्रियों का सामान जल गया। इंजन में लगी धुआ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे अरौल के पास लखनऊ की तरफ

गाड़ी के साथ बृजकिशोर त्रिपाठी

लीडिंग फायरमैन हैं।

chat bot
आपका साथी