औरैया में दोस्तों ने युवक का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, वायरल होने के डर से फांसी लगाकर दी जान

पंकज का आपत्तिजनक वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर वायरल किए जाने की चर्चा भी सामने आई है। हालांकि जागरण डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से पंकज अधिक तनाव में रहने लगा था।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:34 PM (IST)
औरैया में दोस्तों ने युवक का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, वायरल होने के डर से फांसी लगाकर दी जान
पंकज के खुदकुशी करने के बाद रोते-बिलखते स्वजन।

औरैया, जेएनएन। हंसी-मजाक में दोस्तों का आपत्तिजनक वीडियो बनाना युवक को इस कदर आहत कर गया कि उसने रविवार को घर में फांसी लगा जान दे दी। फंदे पर लटकता शव देख स्वजन की चीख निकल गई। 10 पहले पिता की शिकायत पर दोस्तों को फटकारने के बाद छोडऩे वाली पुलिस अब फरार उन आरोपितों की तलाश कर रही है। 

यह है पूरा मामला: घटना बेला थानाक्षेत्र के गांव पट्टी ज्ञानी (रखबरिया) की है। गांव निवासी रामशरण ने बताया कि पांच जुलाई को 19 वर्षीय उनका पंकज मनरेगा के अंतर्गत नहर के पास नाला सफाई करने गया था। वहां दोस्तों ने हंसी-मजाक में छेडख़ानी करते हुए उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बना लिया था। इससे वह काफी परेशान रहने लगा था। आठ जुलाई को थाने पर जाकर शिकायत की गई तो पुलिस ने साथियों को आगे से गलती न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। अपने साथ हुई घटना को नहीं भुला पा रहे पंकज ने क्षुब्ध होकर रविवार सुबह करीब आठ बजे घर के बरामदे में लगे कुंडे से फंदा लगाया और उस पर लटक गया। जब तक स्वजन की उस पर नजर पड़ी, उसकी सांसें थम चुकी थीं। थाना पुलिस के साथ फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि पीडि़त परिवार ने तहरीर दी है। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनकी तलाश की जा रही है। 

वीडियो वायरल होने की चर्चा: पंकज का आपत्तिजनक वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर वायरल किए जाने की चर्चा भी सामने आई है। हालांकि, जागरण डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद से पंकज अधिक तनाव में रहने लगा था। गांव में यह भी चर्चा है कि आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने का शिकायती पत्र याकूबपुर चौकी में दिया गया तो पुलिस गांव के अजय, दिनेश, संजय को पकड़ ले गई। इसके बाद रुपये लेकर उन्हें छोड़ दिया गया। 

chat bot
आपका साथी