Black Fungus In Kanpur: बच्चे में मिले लक्षण, पांच नए मरीज भर्ती

कानपुर में ब्लैक फंगस का संक्रमण धीरे धीरे बढ़ रहा है। एलएलआर अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड में 22 मरीज भर्ती हैं। न्यूरो सांइस सेंटर में कोरोना समेत ब्लैक फंगस पीडि़त नौ मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 07:47 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 07:47 AM (IST)
Black Fungus In Kanpur: बच्चे में मिले लक्षण, पांच नए मरीज भर्ती
कानपुर में बढ़ते जा रहे ब्लैक फंगस के मरीज।

कानपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण अब सिमेटने लगा है, लेकिन ब्लैक फंगस कहर बरपा रहा है। लगातार ब्लैक फंगस के केस बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस के लक्षण के साथ रायबरेली से चार वर्षीय मासूम को एलएलआर अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया था, उसकी आंखों में जलन, सूजन और लालीपन था। आंखें बाहर की तरफ निकल आईं थीं। उसे बाल रोग अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंगलवार को पांच नए मरीज भर्ती हुए हैं। एक की साइनस की सर्जरी की गई है।

प्राचार्य प्रो. आरबी कमल के मुताबिक रायबरेली निवासी दुर्गाशंकर के चार वर्षीय पुत्र श्याम में ब्लैक फंगस के लक्षण उभर आए थे। उसे हैलट के बाल रोग विभाग में भर्ती किया गया है। उसकी बायोप्सी जांच कराने की तैयारी की जा रही है। हैलट में अब तक ब्लैक फंगस के 40 मरीज आए हैं, उनमें से छह को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि छह की मौत हो चुकी है।

पांच की आई जांच रिपोर्ट

ब्लैक फंगस के पांच मरीजों की बायोप्सी रिपोर्ट सोमवार को आई है। इसमें से तीन में म्यूकर माइकोसिस की पुष्टि हुई है। ब्लैक फंगस के वार्ड में 22 मरीज भर्ती हैं। वहीं नौ मरीज कोरोना संक्रमित होने के साथ ब्लैक फंगस पीडि़त हैं, जो न्यूरो साइंस सेंटर में भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी