एक वर्ष पहले ही कानपुर में भाजपा तैनात कर देगी पन्ना प्रमुख, जानिए - क्या होते हैं पन्ना प्रमुख

सामान्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले पन्ना प्रमुख को तैनात करती है। इस बार पार्टी अपनी रणनीति में परिवर्तन कर रही है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव से एक वर्ष पहले ही पन्ना प्रमुख को तैनात कर क्षेत्र में सक्रिय करने का निर्णय लिया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:24 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:24 AM (IST)
एक वर्ष पहले ही कानपुर में भाजपा तैनात कर देगी पन्ना प्रमुख, जानिए - क्या होते हैं पन्ना प्रमुख
कानपुर में तैनात भाजपा तैनात करेगी पन्ना प्रमुख।

कानपुर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार पार्टी एक वर्ष पहले ही पन्ना प्रमुख तैनात कर देगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि पन्ना प्रमुख उस पेज पर जिन मतदाताओं के नाम लिखे हैं, उनसे चुनाव से पहले ही अच्छी तरह घुलमिल जाएं।

सामान्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव से पहले पन्ना प्रमुख को तैनात करती है। इस बार पार्टी अपनी रणनीति में परिवर्तन कर रही है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव से एक वर्ष पहले ही पन्ना प्रमुख को तैनात कर क्षेत्र में सक्रिय करने का निर्णय लिया है। मतदाता सूची के एक पेज पर 30 मतदाताओं के नाम होते हैं। उस पेज पर जितने भी नाम हैं, उनमें से एक-एक नाम से पन्ना प्रमुख को पूरी तरह से परिचित होना होगा। इसके साथ ही पन्ना प्रमुख को उनसे नियमित रूप से संपर्क करना होगा। इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि वह मतदाता किसी भी विचारधारा से जुड़ा हो, उसे अपने साथ जोड़कर रखना है। पार्टी का मानना है कि वह मतदाता अगर किसी दूसरे दल को भी वोट करता है तो नियमित रूप से होने वाला संपर्क उसका दिल बदल सकता है।

इसके साथ ही उनके सुखदुख में भी पन्ना प्रमुख को शामिल होना है। पार्टी यह भी चाहती है कि मतदाता सूची में कोई ऐसा नाम तो नहीं है जो वहां ना रह रहा हो या जिसकी मृत्यु हो चुकी है। पन्ना प्रमुख को अगली बार बनने वाली मतदाता सूची में ऐसे लोगों के नाम को निरस्त करने की भी संस्तुति करनी होगी।

chat bot
आपका साथी