B.ed Entrance Exam 2022 : कानपुर के 42 केंद्रों बीएड प्रवेश परीक्षा आज, बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करायेंगे अभ्यर्थी

B.ed Entrance Exam 2022 कानपुर में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन छह जुलाई को शहर में 42 केंद्रों पर होगा जिसमें 20803 परीक्षार्थी दो पालियों में शामिल होंगे। परीक्षा में अभ्यर्थी की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज होगी।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 07:10 AM (IST)
B.ed Entrance Exam 2022 : कानपुर के 42 केंद्रों बीएड प्रवेश परीक्षा आज, बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करायेंगे अभ्यर्थी
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन छह जुलाई को शहर में 42 केंद्रों पर होगी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से छह जुलाई को शहर के 42 केंद्रों पर कराई जाने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी पूरी हो चुकी है। बुधवार सुबह और दोपहर की पाली में 20,803 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर नियुक्त कर दिए गये हैं। केंद्रों पर अभ्यर्थी सीसी कैमरों की निगरानी में परीक्षा देंगे। इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रहेगी। परीक्षा में अभ्यर्थी की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज की जायेगी। बिना मास्क के आने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के बाद वीडियोग्राफी कराई जायेगी। केंद्रों के आसपास फोटोकापी की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किये गए हैं। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त उड़नदस्ता केंद्रो में औचक छापेमारी कर संदिग्ध अभ्यर्थियों की जांच करेगा।

chat bot
आपका साथी