रजिस्ट्री के डाटा से ठगी करने वालों के फ्रीज होंगे बैंक खाते, आरोपितों के चार बैंक खातों की मिली जानकारी

गोविंदनगर पुलिस ने संपत्ति के रजिस्ट्री से आधार व थंब इंप्रेशन का डाटा लेकर और बैंक करस्पोडेंट बनकर लोगों के खातों से रकम निकालने वाले गिरोह का राजफाश किया था। फतेहपुर व सजेती के तीन युवकों शिवम अभय पांडेय व सौरभ कुमार गिरफ्तार हुए थे

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 08:05 AM (IST)
रजिस्ट्री के डाटा से ठगी करने वालों के फ्रीज होंगे बैंक खाते, आरोपितों के चार बैंक खातों की मिली जानकारी
पुलिस काल डिटेल के आधार पर गिरोह से जुड़े तीन और बदमाशों की तलाश कर रही

कानपुर, जेएनएन। स्टांप एवं पंजीयन विभाग की वेबसाइट से रजिस्ट्री का डाटा चोरी कर संपत्तियों के खरीदार व विक्रेता के खातों से रकम निकालने वाले शातिरों के बैंक खाते फ्रीज कराए जाएंगे। ये आरोपित दूसरों के खातों से पैसे निकालकर इन्हीं खातों में रकम जमा करते थे। पुलिस काल डिटेल के आधार पर गिरोह से जुड़े तीन और बदमाशों की तलाश कर रही है।

पिछले माह क्राइम ब्रांच की टीम और गोविंदनगर पुलिस ने संपत्ति के रजिस्ट्री से आधार व थंब इंप्रेशन का डाटा लेकर और बैंक करस्पोडेंट बनकर लोगों के खातों से रकम निकालने वाले गिरोह का राजफाश किया था। फतेहपुर व सजेती के तीन युवकों शिवम, अभय पांडेय व सौरभ कुमार गिरफ्तार हुए थे, उनके पास से तमाम फर्जी आधार कार्ड, बैंक करस्पोडेंट बनने के प्रपत्र आदि दस्तावेज मिले थे। आरोपितों के खिलाफ गोविंद नगर के साथ ही हरबंशमोहाल में भी मुकदमा दर्ज था। बाद में यह भी जानकारी मिली कि उन्होंने नोएडा व गाजियाबाद में भी लोगों के खातों से इसी तरह रकम पार की थी। पुलिस को अब तक आरोपितों के चार बैंक खातों की जानकारी मिली है। आरोपित पीडि़तों के खातों से नकद रकम निकालकर इन्हीं खातों में जमा करते थे। अब इन खातों को फ्रीज कराया जा रहा है। चार्जशीट लगने के बाद आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी, तब इन खातों की रकम जब्त कराई जाएगी। गोविंद नगर थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि आरोपितों के बैंक खातों को फ्रीज कराया जाएगा। जल्द ही चार्जशीट दाखिल करके गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कराई जाएगी। 

chat bot
आपका साथी