कल्याणपुर में अरुण मिश्र होंगे बसपा का ब्राह्मण चेहरा

कल्याणपुर सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:35 PM (IST)
कल्याणपुर में अरुण मिश्र होंगे बसपा का ब्राह्मण चेहरा
कल्याणपुर में अरुण मिश्र होंगे बसपा का ब्राह्मण चेहरा

- मुख्य सेक्टर प्रभारी ने की घोषणा

- कल्याणपुर सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील

जागरण संवाददाता, कानपुर : बसपा ने कल्याणपुर विधानसभा सीट से ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाया है। पार्टी इससे पहले भी तीन बार ब्राह्मण चेहरे को मैदान में उतार चुकी है। हालांकि सफलता नहीं मिली। इस बार पार्टी ने जीत के लिए बूथवार रणनीति तैयार की है। गुरुवार को कल्याणपुर स्थित न्यू शिवली रोड पर आयोजित सम्मेलन में पार्टी ने अरुण मिश्रा के नाम की घोषणा की। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे एक- एक बूथ को जीतने में जुट जाएं।

मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने कहा कि बसपा की जब- जब सरकार बनी कानून व्यवस्था अच्छी रही, लेकिन सपा और भाजपा की सरकारों में कानून व्यवस्था खराब हो जाती है। आज किसान, नौजवान, मजदूर, छात्र सभी परेशान हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए अभी से जुट जाएं। बसपा की सरकार में ही दलित, पिछड़े और वंचितों का सम्मान होता है और उन्हें योजनाओं का लाभ मिलता है। मुख्य सेक्टर प्रभारी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि बसपा की सरकार में हर किसी को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिलता है। प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर कार्य करे। इस अवसर पर प्रभारी प्रवेश कुरील, संघप्रिय गौतम, बौद्धप्रिय,जिलाध्यक्ष रामशंकर कुरील, महानगर अध्यक्ष रामनारायण निषाद, देवी प्रसाद तिवारी, दीप सिंह, मोहन मिश्रा , अनिल पाल, लाल बिहारी लोधी आदि उपस्थित रहे।

--------------

किदवई नगर से भी ब्राह्मण उम्मीदवार

बसपा किदवई नगर सीट से भी ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। पार्टी में मोहन मिश्रा के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। अब पार्टी मुखिया मायावती की मंजूरी मिलने के बाद पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली और भीमराव अंबेडकर मोहन मिश्रा के नाम का एलान करेंगे।

chat bot
आपका साथी