आइआइटी में बीटेक की सारी सीटें फुल

काउंसिलिग के तीसरे राउंड मे छात्रों ने सुरक्षित की सीटें

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 01:35 AM (IST)
आइआइटी में बीटेक की सारी सीटें फुल
आइआइटी में बीटेक की सारी सीटें फुल

जागरण संवाददाता, कानपुर : आइआइटी में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। काउंसिलिग के तीसरे राउंड की शुरुआत में सारी सीटें भर गई हैं। यह काउंसिलिग छह राउंड तक चलेगी, जबकि नौ नवंबर को सीटों का फाइनल आवंटन हो जाएगा। 1184 सीटों में से 241 छात्राओं ने अपनी सीट सुरक्षित की है।

सोमवार शाम तक 1182 सीटें भरी थीं, जबकि मंगलवार सुबह बाकी बची दो सीटें भी फुल हो गईं। छात्रों ने कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, एयरोस्पेस इंजीनियरिग को वरीयता दी है। कई मेधावियों ने अन्य आइआइटी में मनपसंद ब्रांच के लिए भी सीटें सुरक्षित करवाई हैं। सही स्थिति सीटें फ्रीज करने और उस पर फीस जमा होने के बाद सामने आएगी। जेईई एडवांस्ड के चेयरमैन प्रो. डीएस कट्टी ने बताया कि तीसरे राउंड में बुधवार और गुरुवार को छात्रों के पास ब्रांच बदलने का मौका रहेगा। वह अपना विकल्प चुन सकेंगे। चौथे राउंड की स्थिति शुक्रवार को पता चलेगी।

chat bot
आपका साथी