मार्च से मिलेगी अहमदाबाद-कानपुर-कोलकाता की फ्लाइट

- विमानन कंपनियों ने 10 विमान उड़ाने का दिया प्रस्ताव नए शेड्यूल में चार विमान सेवाएं अभी चल रहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 01:29 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 01:29 AM (IST)
मार्च से मिलेगी अहमदाबाद-कानपुर-कोलकाता  की फ्लाइट
मार्च से मिलेगी अहमदाबाद-कानपुर-कोलकाता की फ्लाइट

जागरण संवाददाता, कानपुर : चकेरी एयरपोर्ट से मार्च तक 10 विमान उड़ान भरने लगेंगे। विमानन कंपनियों स्पाइस जेट और इंडिगो ने नई फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। इसमें कोलकाता-कानपुर-अहमदाबाद और दिल्ली-कानपुर-गोरखपुर के लिए विमान सेवा का प्रस्ताव दिया गया है। मुंबई, दिल्ली व बेंगलुरु के साथ निरस्त चल रहीं हैदराबाद की पूर्व प्रस्तावित विमान सेवाओं को भी इसमें शामिल किया गया है। हालांकि नए शेड्यूल को अभी अनुमति देने पर विचार किया जा रहा है।

चकेरी एयरपोर्ट से इस समय चार विमान उड़ान भर रहे हैं। इसमें दो मुंबई तो एक-एक दिल्ली और बेंगलुरु के हैं। विमानन कंपनी इंडिगो की हैदराबाद की फ्लाइट संसाधन न होने से निरस्त चल रही थी। ऐसे में दोनों विमानन कंपनियों ने 27 मार्च से 29 अक्टूबर 2022 तक विमानों का नया शेड्यूल दिया है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने मुंबई-कानपुर, दिल्ली- कानपुर-गोरखपुर, कोलकाता-कानपुर शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। कोलकाता-कानपुर विमान सेवा काफी समय पहले चल रही थी, जिसे बाद में तकनीकी कारणों के चलते बंद कर दिया गया था। विमानन कंपनी इंडिगो ने बेंगलुरु-कानपुर के लिए दो तो अहमदाबाद-कानपुर-कोलकाता, हैदराबाद-कानपुर, मुंबई-कानपुर के लिए एक-एक विमान उड़ाने का प्रस्ताव दिया है।

-----------

यह रहेगा शेड्यूल

- 8:05 बजे सुबह बेंगलुरु से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 8:35 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी

- 9:40 बजे सुबह मुंबई से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 10:10 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी

- 10:05 बजे सुबह अहमदाबाद से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 10:35 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी

- 11:15 बजे सुबह दिल्ली से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 11:35 बजे गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगी

- दोपहर एक बजे बेंगलुरु से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 1:30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी

- दोपहर 1:35 बजे कोलकाता से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 2:05 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी

- दोपहर दो बजे हैदराबाद से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 2:30 बजे हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी

- दोपहर 2:05 बजे गोरखपुर से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 2:35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी

- दोपहर 2:50 बजे मुंबई से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 3:20 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी

- अपराह्न 3:45 बजे कोलकाता से फ्लाइट चकेरी एयरपोर्ट आएगी और 4:15 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी

---------

विमानन कंपनियों ने मार्च के शेड्यूल में 10 फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, जिस पर विचार किया जा रहा है। अभी विमान सेवाओं को अनुमति नहीं दी गई है।

बीके झा, निदेशक चकेरी एयरपोर्ट

chat bot
आपका साथी