Agnipath Scheme : कानपुर की 300 मस्जिदों का एलान, अग्निपथ से बनें देश के वीर अब्दुल हमीद जैसे जवान

कानपुर में तीन सौ मस्जिदों से युवाओं को अग्निवीर बननेके लिया अपील की गई और मुस्लिमों ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया है। शहर काजी ने कहा कि इससे बेरोजगारी दूर होगी और देश सेवा का भी मौका मिलेगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 08:39 AM (IST)
Agnipath Scheme : कानपुर की 300 मस्जिदों का एलान, अग्निपथ से बनें देश के वीर अब्दुल हमीद जैसे जवान
कानपुर में मुसलमानों अग्निपथ योजना का समर्थन किया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। कानपुर के मुसलमानों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का खुला समर्थन किया है। शहर की 300 से अधिक मस्जिदों से शुक्रवार को जुमा नमाज की तकरीर में एलान हुआ कि यह योजना देश के मुसलमानों के फायदे में है। उन्हें अपनी देशभक्ति दिखाने और वीर अब्दुल हमीद की तरह देशसेवा का मौका मिल रहा है।

शहर काजी मुफती साकिब अदीब ने कहा कि मुस्लिम नौजवानों को बढ़ -चढ़कर योजना का फायदा उठाना चाहिए। इससे बेरोजगारी भी दूर होगी और देश की सेवा करने से समाज में सम्मान भी मिलेगा।

अग्निपथ योजना का विरोध करने वालों को कानपुर के मुसलमानों ने सही दिशा दिखाई है। जुमा की नमाज के बाद कानपुर की 300 से अधिक मस्जिदों में मौलानाओं और इमामों ने जो तकरीर पढ़ी उसमें अग्निपथ योजना की जमकर तारीफ की गई। इस बात पर सभी मुसलमान भी एक राय दिखे कि केंद्र सरकार की योजना सभी जाति - समाज व वर्ग की बेहतरी के लिए है।

इसे किसी खांचे में बांटकर नहीं देखा जाना चाहिए। इस योजना का लाभ मुसलमानों को भी बढ़चढ़कर उठाना चाहिए। मौलानाओं ने अपनी तकरीर में कहा कि इस योजना में शामिल होने से मुस्लिम युवाओं की बड़े स्तर पर बेरोजगारी समस्या दूर हाेगी। चार साल की नौकरी के बाद पैसे लेकर लौटे युवा अपने शहर में मनचाहा कारोबार कर सकेंगे।

इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के अन्य विभागों में नौकरी का भी मौका मिलेगा। शहर काजी ने कहा कि यह मौका मुस्लिम युवाओं के देशभक्ति प्रदर्शन का भी है। इससे मुसलमानों को वीर अब्दुल हमीद की तरह देश के लिए लड़ने का मौका भी मिलेगा। इससे देश के निवासियों के बीच मुस्लिमों का सम्मान बढ़ेगा।

शहर की जिन प्रमुख मस्जिदों में जुमा नमाज की तकरीर में अग्निपथ योजना का समर्थन किया गया है उनमें नारामऊ, रानीगंज, मस्जिद ओमपुरवा, नानपारा, छोटी बीबी का हाता मस्जिद प्रमुख हैं।

क्या बोले मौलाना व इमाम

अग्निपथ योजना में देश के सभी मुसलमानों को बढ़-चढ़ कर शिरकत करनी चाहिए। इससे समाज में मुसलमानों का सम्मान बढ़ेगा। उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। बेरोजगारी भी दूर होगी। - शहर काजी मुफती साकिब अदीब

सभी मुसलमान युवाओं से अपील है कि अग्निपथ योजना में आवेदन जरूर करें। यह बेरोजगारी दूर करने के साथ ही युवाओं को देशसेवा का सुनहरा मौका देने वाली योजना है। - हाजी मोहम्मद सलीस, महासचिव आल इंडिया सुन्नी उलेमा कौंसिल

इस योजना को धर्म-जाति के चश्मे से हटकर देखा जाना चाहिए। यह मुसलमानों को वीर अब्दुल हमीद के रास्ते पर चलने का सुनहरा मौका दे रही है। - नायब शहर काजी सगीर आलम हबीबी

अग्निवीर बनकर मुस्लिम युवा जहां अपनी बेरोजगारी दूर करेंगे वहीं अच्छी शिक्षा व ट्रेनिंग लेकर अपना भविष्य भी संवार सकेंगे। हर मुस्लिम युवा को अनिवार्य तौर पर आवेदन जरूर करना चाहिए। - मौलाना मेराज, इमाम मस्जिद नानपारा

इस योजना से पहली बार भारतीय सेना में मुस्लिमों को खुलकर शामिल होने का मौका मिल रहा है। इसका लाभ सभी मुस्लिम युवाओं को उठाना चाहिए। भारतीय सेना में भी मुस्लिम युवाओं की नुमाइंदगी बढ़नी चाहिए - मौलाना तहसीन रजा कादरी, महासचिव रजा इस्लामिक मिशन

सरकार ने मुस्लिम युवाओं को देश सेवा करने लिए बराबरी का मौका दिया है। इसका फायदा उठाना चाहिए और हर युवा को सेना में शामिल होकर वीर अब्दुल हमीद की तरह देशसेवा करनी चाहिए। - सूफी अहसान अहमद साबरी, सज्जादानशीन, खानकाह साबरिया चमनगंज

जुमा नमाज के बाद तकरीर में सभी मुसलमानों से अपील की है कि अग्निपथ योजना में शामिल हों। यह मुसलमानों की बेहतरी के साथ देश की रक्षा व सम्मान से जुड़ी योजना है।- हाफिज मुबीन, इमाम रानीगंज मस्जिद

सभी मुसलमानों से कहा गया है कि अपने बच्चों को अग्निवीर बनने के लिए जरूर भेजें। चार साल की देशसेवा और बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने वाली इस योजना का विरोध गैरजरूरी है।-  हाफिज मकबूल आलम, नारामऊ मस्जिद

Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्‍या है सच्‍चाई

chat bot
आपका साथी