केडीए से रजिस्ट्री के लिए एसपी साउथ ने एसएसपी को भेजा पत्र, अफसरों संग बैठक के बाद आगे होगी कार्रवाई

थाना जर्जर श्रमिक कॉलोनी में संचालित हो रहा है। जहां हर रोज पुलिस कर्मी यहां मौत के साये में काम करते हैं। दो साल पहले तत्कालीन डीएम और एसएसपी के आदेश पर साकेत नगर कंजरनपुरवा में केडीए की 22 सौ वर्ग गज भूमि खाली कराई थी।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 11:38 AM (IST)
केडीए से रजिस्ट्री के लिए एसपी साउथ ने एसएसपी को भेजा पत्र, अफसरों संग बैठक के बाद आगे होगी कार्रवाई
हां प्लाटिंग होने के बाद थाने की के लिए दूसरे स्थान पर आवंटन नहीं किया गया।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर दक्षिण के छह थानों में किदवई नगर थाने के पास अपना भवन नहीं है। जर्जर श्रमिक कॉलोनी में थाने का संचालन हो रहा है। जर्जर थाने के मुद्दे को  दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद एसपी साउथ ने केडीए से खाली कराए गए भूखंड की रजिस्ट्री कराने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा है। किदवई नगर थाने के लिए साकेत नगर टेलीफोन एक्सचेंज के पास भूखंड का आवंटन हुआ था। केडीए के साकेत नगर के नक्शे में थाने का भूखंड दर्ज है। बाद में वहां प्लाटिंग होने के बाद थाने की के लिए दूसरे स्थान पर आवंटन नहीं किया गया। 

थाना जर्जर श्रमिक कॉलोनी में संचालित हो रहा है। जहां हर रोज पुलिस कर्मी यहां मौत के साये में काम करते हैं। दो साल पहले तत्कालीन डीएम और एसएसपी के आदेश पर साकेत नगर कंजरनपुरवा में केडीए की 22 सौ वर्ग गज भूमि खाली कराई थी। भूमि तो खाली हो गई और केडीए ने कब्जा भी ले लिया, लेकिन थाना निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि थाने के लिए भूमि खाली कराए जाने की जानकारी मिली थी। इस पर एसएसपी को खाली कराई भूमि की रजिस्ट्री कराने के लिए पत्र लिखा है। एसपी साउथ ने बताया कि एसएसपी और जिलाधिकारी की केडीए अफसरों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी