उद्यमियों ने सीखी निर्यात की बारीकियां

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jul 2012 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jul 2012 08:20 PM (IST)
उद्यमियों ने सीखी निर्यात की बारीकियां

कानपुर, कार्यालय संवाददाता: निर्यातकों की क्षमता विकास योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमियों को निर्यात प्रक्रिया और दस्तावेजी करण के बारे में बारीक जानकारियां दी गई।

जिला उद्योग केंद्र के तत्वावधान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान (एमएसएमई) सभागार में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई के निदेशक आरबी गुप्ते ने किया। उन्होंने बताया कि निर्यात होने वाले उत्पादों में बार कोड आवश्यक होता है। इस पर खर्च होने वाले धन की वापसी संस्थान के माध्यम से होती है। उन्होंने बताया लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप एक्ट पास होने से किसी भी कंपनी के भागीदारों की जिम्मेदारी तय हो जाएगी। ऐसी दशा में किसी एक पार्टनर के हटने, भागने अथवा कंपनी डूबने की दशा में दूसरे को भी डूबा हुआ नहीं माना जाएगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड दिल्ली से आए मदन लाल और एसके वर्मा ने बताया कि निर्यातक को समय प्रबंधन, डिलीवरी व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। एमएसएमई के उप निदेशक एचपी जायसवाल ने बार कोड के महत्व को समझाया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एनके सिंह ने कहा प्रशिक्षण से वह भी लाभान्वित होंगे, जो निर्यात के क्षेत्र में आगे आना चाहते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी