706 फर्जी वकीलों ने ले रखी थी लॉयर्स की सदस्यता

संस्था के जांच कराने पर हुई जानकारी, किया निष्कासित, अभी तीन हजार की जांच बाकी, बोर्ड पर चस्पा होगी सूची

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 05:38 PM (IST)
706 फर्जी वकीलों ने ले रखी थी लॉयर्स की सदस्यता
706 फर्जी वकीलों ने ले रखी थी लॉयर्स की सदस्यता

जागरण संवाददाता, कानपुर : कचहरी में काला कोट पहनकर घूमने वाले फर्जी वकीलों की संख्या भी कम नहीं है। इनकी खोजबीन में लॉयर्स एसोसिएशन जुटी तो 706 ऐसे लोग सामने आ गए। इन्हें संस्था से निष्कासित कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

लॉयर्स एसोसिएशन अपने कामकाज को ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। इसमे अधिवक्ताओं के खाते, बीमारी आदि के लिए मिलने वाले क्लेम सब ऑनलाइन होंगे। अधिवक्ता अपना सदस्यता शुल्क भी अपने मोबाइल से जमा कर सकेंगे। संस्था में सभी सदस्य अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच यूपी बार काउंसिल से कराई जा रही है। सूची में शामिल सात हजार अधिवक्ताओं की जांच हो चुकी है, जिसमें 706 नाम ऐसे हैं, जिनका यूपी बार काउंसिल से डाटा मैच नहीं कर रहा है। ऐसे नामों को सूची से हटा दिया गया है।

---------

यह फर्जी वकील ही हैं, जिन्होंने किसी तरह सूची में रजिस्ट्रेशन करा लिया था। जांच पूरी होने के बाद सूची चस्पा कर इनके नामों को सार्वजनिक किया जाएगा।

जितेंद्र सिंह तोमर, महामंत्री लॉयर्स एसोसिएशन

---------

प्रोजेक्ट तैयार है

महामंत्री बताते हैं कि संस्था को ऑनलाइन करने के लिए जो प्रोजेक्ट बना था वह तैयार है। माह के अंत तक इसका उद्घाटन कराने की तैयारी की जा रही है।

----------

दस हजार है सदस्य संख्या

लॉयर्स एसोसिएशन की सदस्य संख्या दस हजार के करीब है। इनमे सात हजार सदस्यों का वेरीफिकेशन हो चुका है, तीन हजार का होना शेष है।

chat bot
आपका साथी