जरूरतमंद छात्रों की आइआइटी फीस भरने को 60 लाख की गुरुदक्षिणा

जागरण संवाददाता, कानपुर। पैसों की कमी के कारण मेधावियों की प्रतिभा दम नहीं तोड़ेगी। इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Feb 2018 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2018 04:44 PM (IST)
जरूरतमंद छात्रों की आइआइटी फीस भरने को 60 लाख की गुरुदक्षिणा
जरूरतमंद छात्रों की आइआइटी फीस भरने को 60 लाख की गुरुदक्षिणा

जागरण संवाददाता, कानपुर।

पैसों की कमी के कारण मेधावियों की प्रतिभा दम नहीं तोड़ेगी। इसके लिए आइआइटी के 68 बैच के पूर्व छात्रों ने एक पहल की है। पूर्व छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा पास करने वाले जरूरतमंद छात्रों के लिए 60 लाख रुपये दिए हैं ताकि गरीब व जरूरतमंद छात्रों की फीस भरी जा सके।

रविवार को आइआइटी में सन् 68 के बैच का स्वर्ण जयंती सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व छात्रों ने 60 लाख रुपये की गुरुदक्षिणा दी। साथ ही स्टार्टअप को बढ़ाने का संकल्प भी लिया। सम्मेलन में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी व फ्रांस समेत कई देशों से 12 पूर्व छात्रों ने शिरकत की। बैच के सम्मेलन समन्वयक व उद्यमी आरके अग्रवाल ने बताया कि आईआईटी में आधुनिक तकनीकी व बेहतरीन संसाधन होने के कारण यहा स्टार्टअप की काफी संभावनायें हैं। उन्हें वो जमाना याद है जब वह इसी तरह की बेहतरीन शिक्षा महज 38 रुपये 50 पैसे प्रतिमाह की फीस में प्राप्त करते थे। पूर्व छात्र गोपाल सूदवाला ने बताया कि उन दिनों यहा छात्रों के लिए 5 व छात्राओं के लिए 1 छात्रावास था। अब इनकी संख्या बढ़ने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर भी शानदार हो गया है। उस जमाने में 1300 सीटों पर दाखिले के लिए आइआइटी प्रवेश परीक्षा में 60 हजार छात्र बैठे थे अब संख्या लाखों में पहुंच गई है।

chat bot
आपका साथी