साढ़े चार करोड़ से 55 टूटी सड़कों का होगा निर्माण

तैयारी -खोदी सड़कों के कारण राहगीर और वाहन चालक को पड़ रहा जूझना -दीपावली से पहले जख्मी सड़कों को मरहम लगाने की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 06:38 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:38 AM (IST)
साढ़े चार करोड़ से 55 टूटी सड़कों का होगा निर्माण
साढ़े चार करोड़ से 55 टूटी सड़कों का होगा निर्माण

जागरण संवाददाता, कानपुर : मुख्य सड़कों के निर्माण के साथ इनको जोड़ने वाली वर्षो से खुदी व टूटी सड़कों के दिन भी बहुरने वाले हैं। इन सड़कों को नगर निगम बनाने जा रहा है। पहले चरण में रोड कटिग वाली 55 सड़कों का उद्धार होगा। साढ़े चार करोड़ रुपये से बनने वाली सड़कों का टेंडर सितंबर माह में आमंत्रित किया गया है।

दीपावली से पहले जख्मी सड़कों को बनाने में नगर निगम का अमला जुट गया है। सितंबर माह के अंदर में सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। जोनवार रोड कटिग की धनराशि का लेखा-जोखा मांगा गया है। आठ करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण होना है। इसमें साढ़े चार करोड़ से अभी 55 सड़कें बनाई जा रही है। निजी नेटवर्किंग कंपनी, केस्को, जल निगम व सीयूजीएल ने सड़कें खोदी थीं।

------------------

बस्तियों की भी बदलेगी तस्वीर

चार करोड़ रुपये से शहर की प्रमुख बस्तियों की तस्वीर बदलने की तैयारी चल रही है। बस्तियां चिन्हित की गई है। इनमें सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है।

------------------

यह प्रमुख सड़कें

-लाजपत नगर चौराहा से गुरुनानक डिग्री कालेज तिराहे तक

-लाजपत नगर की अंदुरूनी गलियां

-तलवा मंडी लक्ष्मीपुरवा की रोड

-कोपरगंज की आंतरिक गलियां

-शक्कर मिल खलवा में गली व नाली का सुधार

-झकरकटी रोड की गलियों का सुधार

-नवाब साहब का हाता, नई मस्जिद होते हुए रामनारायण बाजार तक

-जाना गांव में रोड व गलियों का सुधार

---------------

इन बस्तियों की सड़कें बनेंगी

-नई बस्ती बेगमपुरवा, गड़रियन पुरवा मलिन बस्ती, इंदिरा मलिन बस्ती बेनाझाबर कच्ची बस्ती, मकराबर्ट गंज बस्ती, रामआसरे बस्ती समेत कई बस्तियों में सड़क व नाली का निर्माण होना है।

chat bot
आपका साथी