सम्मान पाकर खुश हुए 51 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, संक्षेप में पढ़ें शहर की अन्य खबरें

कांग्रेस के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 51 वरिष्ठ कांग्रेसजनों को तिलक हाल में दिया सम्मान ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 02:11 AM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 02:11 AM (IST)
सम्मान पाकर खुश हुए 51 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, संक्षेप में पढ़ें शहर की अन्य खबरें
सम्मान पाकर खुश हुए 51 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता, संक्षेप में पढ़ें शहर की अन्य खबरें

जासं, कानपुर : कांग्रेस के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 51 वरिष्ठ कांग्रेसजनों को तिलक हाल में सम्मानित किया गया। सभी को शॉल पहनाकर प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।

शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार को 51 वरिष्ठ कांग्रेसजनों का अभिनंदन किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कांग्रेस एक राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि आजादी के महानायकों की विचारधारा का संगम है। संयोजक शंकर दत्त मिश्र रहे, संचालन निजामुद्दीन खां ने किया। इस अवसर पर विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, पूर्व सांसद राकेश सचान, सरदार कुलदीप सिंह, संजीव दरियावादी, कमल शुक्ला बेबी, अशोक धानविक, स्वदेश शुक्ला उपस्थित रहे।

गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर में अरदास दीवान

जासं, कानपुर : गुरु गोविद सिंह जी की माता व छोटे साहेबजादों की शहादत दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर चौक में संत बाबा राम सिंह व किसान आंदोलन में बलिदान देने वाले किसानों की याद में विशेष अरदास दिवान हुआ। हजूर अबचल नगर साहिब महाराष्ट्र के हजूरी रागी भाई सुरजीत सिंह ने अपने गायन से लोगों को भावुक कर दिया।

गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर चौक के हजूरी रागी भाई कुलदीप सिहं राजा ने जो आया सो चलसी सबकी आयी वारी है सुनाया तो संगत वाहे गुरु-वाहे गुरु का उच्चारण करने लगी। किसानों के लिए अरदास की गई।

इस अवसर पर वातानुकूलित शव वाहन जनता को समर्पित किया गया। अरदास दिवान में सरदार हरविदर सिंह लार्ड, सरदार मोहन सिंह झास, कुलवंतजीत सिंह गिल, रविन्दर सिंह बंटी आदि रहे।

रक्त की एक बूंद बचा सकती जान : सीएमओ

जागरण संवाददाता, कानपुर : रक्त की एक बूंद किसी भी जरूरतमंद की की जान बचा सकती है। इसलिए रक्तदान करने वाले सभी बधाई के पात्र हैं। यह बातें रविवार को कंचनलता स्मारक सेवा संस्थान की ओर से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने कहीं। शिविर का शुभारंभ सीएमओ, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. राम बाबू एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष एवं ब्लड बैंक प्रभारी प्रो. लुबना खान ने किया। शिविर में 60 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्था के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार एवं सचिव डॉ आनंद गौतम ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन जन जागृति मंच के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विधायक भगवती प्रसाद सागर, पूर्व विधायक सतीश निगम, जीडी वर्मा, अमिताभ भदौरिया, सुभाष दोहरे एवं नितिन जौहरी मौजूद रहे।

------------------ चलेगा ट्यूबवेल, सभी को मिलेगा पानी

कानपुर : कई वर्षों से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती थी, अब वह खत्म होगी। ट्यूबवेल चलेगा और सभी को पानी मिलेगा। रविवार को यह बातें सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहीं। उन्होंने विजयनगर स्थित जेपी पार्क में ट्यूबवेल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 60 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवेल के रिबोर का काम कराया गया। इस दौरान पार्षद घनश्याम गुप्ता, राघवेंद्र मिश्रा, विजय मिश्रा, दीपक तिवारी, अक्षय द्विवेदी, राजीव भाटिया, अभय पांडेय आदि मौजूद रहे। वि.

chat bot
आपका साथी