यूपीसीडा के 18 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला

जासं कानपुर अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने यूपीसीडा समेत विभिन्न प्राधिकरणों में तबादले किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 02:02 AM (IST)
यूपीसीडा के 18 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला
यूपीसीडा के 18 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला

जासं, कानपुर: अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार ने यूपीसीडा समेत विभिन्न प्राधिकरणों के अफसरों का तबादला किया गया है। यूपीसीडा के 18 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला किया गया है। यूपीसीडा मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन अनिल कुमार वर्मा को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, सहायक प्रबंधक नियोजन कंचन हंसपाल को नोएडा प्राधिकरण, प्रबंधक सामान्य छाया सिंह को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, प्रबंधक सामान्य रामेंद्र कुशवाहा को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, सहायक प्रबंधक सिविल आरके गुप्ता को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, प्रबंधक सामान्य सीमा मित्तल को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण भेजा गया है। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन मनीष लाल को यूपीसीडा में तैनाती दी गई है। सहायक प्रबंधक नियोजन अनीता को नोएडा प्राधिकरण से यूपीसीडा में तैनात किया गया है।

बिना इंस्पेक्टर के चल रहा साइबर क्राइम थाना : जागरण संवाददाता, कानपुर : पांच महीने में ही रेंज के एकमात्र साइबर क्राइम थाने में अव्यवस्थाओं का बोलबाला हो गया है। थाना प्रभारी पद पर मौजूद एकमात्र इंस्पेक्टर पिछले 10 दिनों से ट्रेनिग पर हैं। तब से थाने में कोई भी प्रभारी व इंस्पेक्टर नहीं है जिससे साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों की 11 विवेचनाएं अटकी पड़ी हैं। 22 जून को आइजी मोहित अग्रवाल ने इस थाने का शुभारंभ किया था।

हर दिन आ रहे दो से तीन मामले

कभी एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड हैक करके रकम निकाले जाने तो कभी क्यूआर कोड स्कैन कराकर या लिंक अपलोड कराकर खातों से रकम उड़ाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। साइबर सेल के कर्मचारी प्रार्थनापत्र लेकर जांच तो करते हैं, लेकिन मुकदमा लिखने की यहां व्यवस्था नहीं है।

इस वर्ष साइबर अपराध

साइबर सेल में आईं शिकायतें - 800

साइबर क्राइम थाने में मुकदमें- 13

विभिन्न थानों में दर्ज हुए मुकदमें - 140

----------

साइबर क्राइम थाने में नए इंस्पेक्टर की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। लंबित विवेचनाओं में तकनीकी जांच चल रही है।

- गीतांजलि सिंह, सीओ क्राइम

chat bot
आपका साथी