होमगार्डो ने भी सीखे योग से स्वस्थ रहने के गुर

जागरण संवाददाता, कानपुर : भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव को दूर करने, शरीर को स्वस्थ रखने के साथ मन को श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:00 AM (IST)
होमगार्डो ने भी सीखे योग से स्वस्थ रहने के गुर
होमगार्डो ने भी सीखे योग से स्वस्थ रहने के गुर

जागरण संवाददाता, कानपुर : भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव को दूर करने, शरीर को स्वस्थ रखने के साथ मन को शांति प्रदान करने के लिए योग ही एकमात्र विकल्प है। यह बात अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय संस्था की बीके सुभद्रा व बीके अर्चना बहन ने कही।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु विनोद शुक्ल ने होमगार्डो को गोविंद नगर स्थित मेजर अविनाश सिंह पार्क में योग के विभिन्न आसन करवाए। इसके साथ ही उन्होंने होमगार्ड संगठन के जवानों और आम जनमानस को योग के फायदों के बारे में जानकारी दी। मौके पर डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड कानपुर डिवीजन सुरेंद्र सिंह, जिला कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक विंध्याचल पाठक, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी