केडीए में भी ई टेड¨रग होगी

जागरण संवाददाता, कानपुर: योगी सरकार ने साफ कहा कि टेंडर अब ई टेड¨रग से होंगे। इस आदेश के बाद केडीए भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Apr 2017 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 Apr 2017 11:05 PM (IST)
केडीए में भी ई टेड¨रग होगी
केडीए में भी ई टेड¨रग होगी

जागरण संवाददाता, कानपुर: योगी सरकार ने साफ कहा कि टेंडर अब ई टेड¨रग से होंगे। इस आदेश के बाद केडीए भी अब ई टेड¨रग कराने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम से टेंडर कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली है।

नगर निगम ने पिछले साल ही ई-टेड¨रग व्यवस्था लागू कर दी है। ऑनलाइन जमानती धनराशि जमा की जा रही है। केडीए में अभी तक केवल टेंडर फार्म ही कंप्यूटर में डाले जाते थे। पुरानी प्रक्रिया होने के चलते टेंडर पुल हो जाते थे। अब ई-टेड¨रग के बाद टेंडरों लेने में खेल नहीं हो पाएगा। केडीए के मुख्य अभियंता सरवत अली ने बताया कि ई टेड¨रग से अब टेंडर कराए जाएंगे।

बोर्ड बैठक अब 29 को

केडीए बोर्ड बैठक अब 29 अप्रैल को आयोजित की गई है। इससे पहले चार बार बोर्ड बैठक टल चुकी है। पहले 16 मई को आयोजित की गई। इसके बाद 24 मई, 30 मई और 10 अप्रैल को बोर्ड बैठक बुलाई गई, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से निरस्त कर दी गई।

chat bot
आपका साथी