सुविधाएं न देने पर बिल्डर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोहना में अपार्टमेंट में सुविधाएं न मिलने पर महिला ने बिल्डर के खिलाफ धोखा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
सुविधाएं न देने पर बिल्डर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
सुविधाएं न देने पर बिल्डर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोहना में अपार्टमेंट में सुविधाएं न मिलने पर महिला ने बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद बिल्डर ने सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जिससे फ्लैट के लोग परेशान हैं।

आर्यनगर के श्याम ब्रजधन अपार्टमेंट में रहने वाली रूपाली त्रिपाठी के अनुसार डेढ़ साल पहले उनके पति का निधन हो गया था। वह दो बच्चों के साथ अपार्टमेंट के तृतीय तल पर रहती हैं। रूपाली का आरोप है कि स्वरूप नगर नागेश्वर विला निवासी बिल्डर पंकज गुप्ता ने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा हुआ है। न तो ट्रांसफार्मर है और न ही पानी की टंकी है। लिफ्ट होते हुए भी चालू नहीं है। रूपाली ने बताया कि बांदा में रहने वाली सास रागेश्वरी त्रिपाठी बीमार थी। लिफ्ट चालू न होने की वजह से वह उन्हें यहां नहीं ला सकी। चार दिन पहले उनका निधन हो गया। इंस्पेक्टर विद्यासागर सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी