एक माह बंद रहेगा लखनऊ फ्लाईओवर

जागरण संवाददाता, कानपुर : गुरुवार को क्षतिग्रस्त हुए लखनऊ फ्लाईओवर को एक माह के लिए बंद कर दिया गया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
एक माह बंद रहेगा लखनऊ फ्लाईओवर
एक माह बंद रहेगा लखनऊ फ्लाईओवर

जागरण संवाददाता, कानपुर : गुरुवार को क्षतिग्रस्त हुए लखनऊ फ्लाईओवर को एक माह के लिए बंद कर दिया गया है। पुल की गुणवत्ता की जांच के लिए आइआइटी से संपर्क किया गया है। सैंपल लेने के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।

कानपुर लखनऊ हाइवे पर क्षतिग्रस्त हुए रामादेवी फ्लाईओवर को घटना के बाद से बंद कर दिया गया है। पुल को बने अभी एक साल का समय नहीं हुआ है इसलिए पुल के रखरखाव का जिम्मा निर्माण कंपनी गैमन इंडिया के पास ही है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके वर्मा ने बताया कि जितना भाग क्षतिग्रस्त हुआ है उससे बडे़े क्षेत्रफल को तोड़ने के बाद पक्का करने का काम किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक माह का समय लगेगा। इस दौरान वाहनों को सर्विस लेन से ही गुजरना पड़ेगा। फ्लाइओवर के क्षतिग्रस्त भाग की जांच के लिये आइआइटी कानपुर से संपर्क किया जा रहा है, इसके अलावा एनआइटी इलाहाबाद से भी संपर्क किया गया है। वहां से विशेषज्ञों की टीम आकर पुल के निर्माण में प्रयुक्त हुई सामग्री की भी जांच करेगी। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि शंभुआ आरओबी पर हुई ऐसी ही घटना की जांच करने को आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों को बुलाया गया था।

आज जांच के बाद छोडे़ जा सकते हल्के वाहन

कानपुर : दिल्ली से नेशनल हाइवे की एक्सपर्ट टीम शुक्रवार देर रात शहर पहुंच गई। यह टीम शनिवार को क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में यदि पुल का शेष भाग ठीक मिला तो शनिवार दोपहर से पुल पर दोपहिया और हल्के वाहनों को लखनऊ जाने के लिए छोड़ा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी