ट्रेन में किशोरी से दुष्कर्म

कानपुर, जागरण संवाददाता: रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत और महिला यात्री कितनी महफूज हैं, इसे

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 01:34 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 01:34 AM (IST)
ट्रेन में किशोरी से दुष्कर्म

कानपुर, जागरण संवाददाता: रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत और महिला यात्री कितनी महफूज हैं, इसे चलती ट्रेन में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर उजागर कर दिया। पटना-इंदौर एक्सप्रेस के एसी कोच में एक अटेंडेंट ने किशोरी को यात्रा कराने के नाम पर धोखा देकर हैवानियत का शिकार बना डाला। उर्सला अस्पताल में किशोरी के मेडिकल परीक्षण में डाक्टरों द्वारा दुराचार की पुष्टि करने पर जीआरपी ने अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया।

ट्रेन में दुष्कर्म की यह वारदात शुक्रवार रात करीब 12.15 बजे की है। पटना से इंदौर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से छूटने वाली थी। इसी दौरान लखीमपुर खीरी निवासी 16 वर्षीय लड़की ने एसी कोच बी एक्स-1 के गेट पर खड़े भागीरथ, इंदौर निवासी अटेडेंट राजेश कश्यप से पूछा कि क्या ये ट्रेन लखीमपुर खीरी जाएगी तो उसने झूठ बोल दिया कि हां, ये ट्रेन जाएगी और कोच में चढ़ने दिया। लखनऊ से ट्रेन रवाना होते ही अटेंडेंट ने उसे चादर, कंबल वाले केबिन में बैठा लिया और नये यात्रियों को चादर, कंबल, तकिया बांटने के बाद केबिन का दरवाजा बंद करके किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच ट्रेन मानक नगर स्टेशन पर सिग्नल नहीं होने से रुकी तो सचल टिकट निरीक्षक केएम श्रीवास्तव एसी कोच में आ गए। उन्होंने अटेंडेंट से यह देखने के लिए केबिन का दरवाजा खुलवाया कि कोई बेटिकट यात्री तो नहीं बैठा है। केबिन में किशोरी बेसुध हालत में मिली। आशंका है कि अटेंडेंट ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाया था। टिकट निरीक्षक ने तुरंत सेंट्रल स्टेशन को सूचना दी। ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर रात 2.35 बजे आयी तो जीआरपी ने अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया। पीड़ित किशोरी थाने में फूट-फूटकर रोने लगी और पूरी घटना बतायी। शनिवार को उर्सला अस्पताल में परीक्षण में युवती के साथ दुराचार की पुष्टि हो गई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

-----------------

ट्रेन में किशोरी से दुराचार की पुष्टि होने के बाद अटेंडेंट के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट में कार्रवाई की गयी है।

- त्रिपुरारी पांडेय, इंस्पेक्टर, जीआरपी सेंट्रल स्टेशन।

chat bot
आपका साथी