आज शहर में होंगे 69 हजार परीक्षार्थी

कानपुर, जागरण संवाददाता : आज शहर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों का रेला नजर आएगा। कानूनगो और माध्यमिक

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 01:09 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 01:09 AM (IST)
आज शहर में होंगे 69 हजार परीक्षार्थी

कानपुर, जागरण संवाददाता : आज शहर में प्रतियोगी परीक्षार्थियों का रेला नजर आएगा। कानूनगो और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की परीक्षा में करीब 69 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन ने परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा दो पालियों में होगी। 13 केन्द्रों में आयोजित होने वाली पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से 12 बजे तक होगी जिसमें 6649 परीक्षार्थी बैठेंगे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक 20 केन्द्रों पर होगी जिसमें 10277 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उधर उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व कानूनगो की परीक्षा शहर के 126 परीक्षा केन्द्रों में होगी। इस परीक्षा में 62100 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। यह परीक्षा भी दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा के प्रभारी एडीएम वित्त शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर निगरानी करती रहेगी।

chat bot
आपका साथी