विशेष ट्रेन से करिए नेपाल में मंदिरों के दर्शन

कानपुर, जागरण संवाददाता : नेपाल में कई मंदिरों के दर्शन कराने के लिए एक विशेष ट्रेन नई दिल्ली से कान

By Edited By: Publish:Wed, 14 Jan 2015 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jan 2015 07:48 PM (IST)
विशेष ट्रेन से करिए नेपाल 
में मंदिरों के दर्शन

कानपुर, जागरण संवाददाता : नेपाल में कई मंदिरों के दर्शन कराने के लिए एक विशेष ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल होते हुए चलेगी। इस विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास के कोच होंगे और किराया प्रति यात्री 13,999 रुपये होगा।

इंडियन रेलवे कैट¨रग एवं टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने इस विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। विशेष ट्रेन 20 जनवरी को नई दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी और टूंडला, कानपुर, लखनऊ होते हुए रक्सील स्टेशन तक जाएगी। रक्सील से यात्रियों को बस से काठमांडू ले जाया जाएगा वहां पशुपति नाथ मंदिर, बुद्धस्तूप, स्वभूनाथ मंदिर, मनोकामना मंदिर का दर्शन कराने के अलावा स्क्वायर दरबार का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को दर्शन कराने के बाद 25 जनवरी को ट्रेन फिर वापस हो जाएगी। कारपोरेशन के चीफ रीजनल मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों को सुबह, दोपहर और रात में शुद्ध शाकाहारी भोजन व नाश्ता दिया जाएगा। धर्मशाला-डारमेट्री में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।

यहां आरक्षण करा सकते

ø 0522-4042362, 2305522

ø 9794863636, 9794863615, 9794863641, 9794844568 एवं 9794844561 पर संपर्क करें।

.

chat bot
आपका साथी