10वीं की छात्रा ने तंग आकर चुन ली मौत, आते-जाते दो लड़के करते थे छींटाकशी

पिता ने पड़ोसी दो युवकों पर चार माह से बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 11:01 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 11:01 AM (IST)
10वीं की छात्रा ने तंग आकर चुन ली मौत, आते-जाते दो लड़के करते थे छींटाकशी
10वीं की छात्रा ने तंग आकर चुन ली मौत, आते-जाते दो लड़के करते थे छींटाकशी

कानपुर, जेएनएन। ई-रिक्शा चालक की हाईस्कूल में पढ़ रही 15 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। बीते कई दिनों से घर के बाहर आते-जाते दो लड़के उससे अक्सर छेड़छाड़ करते थे। पिता ने पहले परीक्षा के तनाव में होने की बात कही लेकिन बाद में पड़ोस में रहने वाले दो युवकों पर आए दिन बेटी से छेड़छाड़ व तंग करने का आरोप लगाया है।

बिठूर के एक गांव में रहने वाले ई-रिक्शा चालक ने बताया कि बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर जब उनकी पत्नी घर में कुछ काम कर रही थीं, तभी बेटी ने घर के पीछे वाले कमरे में फांसी लगा ली। कुछ देर बाद पत्नी अंदर वाले कमरे में गईं तो जानकारी हुई। उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने आकर बेटी का शव उतारा और पुलिस को सूचना दी। पिता का आरोप है कि गांव के दो युवक चार माह से बेटी को परेशान कर रहे थे। सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद जब बेटी घर लौट रही थी तो आरोपितों ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया और छेडख़ानी की थी।

आरोप है कि उन्होंने बेटी का मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया था और फोन पर बात करने के लिए दबाव बनाते थे। बेटी ने इसकी जानकारी दी थी, लेकिन बदनामी के डर से वह पुलिस के पास नहीं गए। थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता ने तहरीर में परीक्षा के तनाव में आत्महत्या करने की बात लिखी है। अगर वह छेड़छाड़ की शिकायत करते हैं तो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

आइटीआइ की छात्रा ने फांसी लगा दी जान

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर में 18 वर्षीय आइटीआइ छात्रा ने मंगलवार दोपहर घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। मसवानपुर में सराय चौराहा निवासी बढ़ई का काम करने वाले राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा की बेटी स्नेहा काकादेव स्थित आइटीआइ में पढ़ रही थी। पुलिस के मुताबिक रविवार को पढ़ाई नहीं करने के कारण मां अनीता उससे नाराज थीं। सोमवार शाम को उसे फोन पर बात करते देखकर मां ने डांटा और फोन लेकर खाली प्लाट में फेंक दिया था, इसी बात से छात्रा तनाव में आ गई थी।

मंगलवार सुबह स्नेहा ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोपहर में बड़ी बहन नेहा जब कमरा खुलवाने लगी तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, उसने रोशनदान से झांककर देखा तो स्नेहा का शव फंदे से लटका था। थाना प्रभारी ने बताया कि तनाव के चलते आत्महत्या की बात सामने आई है। परिवार के लोगों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। 

chat bot
आपका साथी