जागा प्रशासन, तोड़ी गई ग्लू भट्ठियां

By Edited By: Publish:Mon, 23 Sep 2013 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2013 08:25 PM (IST)
जागा प्रशासन, तोड़ी गई ग्लू भट्ठियां

कानपुर, हमारे प्रतिनिधि : जाजमऊ में गंगा किनारे धधक रहीं ग्लू फैक्ट्रियों की खबर दैनिक जागरण में छपने के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी। सोमवार को पुलिस ने इन भट्ठियों पर जेसीबी चलाकर तोड़ डाला। हालांकि इस गोरखधंधे में जुटे मजदूर पुलिस को देखते ही वहां से भाग निकले।

गंगा किनारे स्थित गांव वाजिदपुर, प्योंदी व शेखपुर में चोरी छिपे दर्जनों ग्लू फैक्ट्रियां चल रही थीं। रोजाना यह फैक्ट्रियां गंगा में प्रदूषित पानी छोड़कर उसकी निर्मलता पर चोट कर रही थीं। दैनिक जागरण ने इस ग्लू भट्ठियों की फोटो समेत खबर छापकर हकीकत उजागर की थी। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पुलिस की नींद टूटी। सोमवार को जाजमऊ चौकी पुलिस के साथ नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम गंगा किनारे पहुंची। पुलिस को देख ग्लू फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूर भाग निकले। इसके बाद टीम ने जेसीबी से आठ भट्ठियों को नष्ट कर दिया। वहीं गल्ला गोदाम क्षेत्र के खुले मैदान में संचालित हो रहीं 5 भट्ठियों व वहां मौजूद कढ़ाव व अन्य सामान को नष्ट किया। टीम में जाजमऊ चौकी इंचार्ज एसपी दुबे, सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीशचंद्र आर्या, योगेश मिश्र, सुनील यादव रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी