पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक हों युवा

जागरण संवाददाता कन्नौज उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विश्वकर्मा जयंती व अभियंता ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:40 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक हों युवा
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक हों युवा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने विश्वकर्मा जयंती व अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में लोकनिर्माण विभाग कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सभी इंजीनियरों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जनपद अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि मानव जीवन का अस्तित्व तभी है, जब पेड़-पौधे हों। युवा पीढ़ी को इस ओर जागरूक होना चाहिए। बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, जिससे कि वह बड़े होकर पर्यावरण संरक्षण में सहायक बनें। जनपद सचिव राजेश कुमार, दीपक कुमार कुशवाहा, अरुण कुमार, अभिषेक मौर्य, आशीष गुप्ता, सुशांत वर्मा, सुरेंद्र राजपूत, संजय वर्मा, राकेश, मकरंद सिंह यादव समेत कई विभागों के इंजीनियर उपस्थित थे। ---- विश्वकर्मा जयंती पर मशीनों का पूजन व हवन कर दी आहूति संवाद सहयोगी तिर्वा : राजकीय मेडिकल कालेज, राजकीय इंजीनियरिग कालेज, पैरामेडिकल कालेज व बिजली घर समेत कई जगहों पर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। शुक्रवार को राजकीय पैरामेडिकल कालेज में प्रोजेक्ट मैनेजर बीआर सिंह, मेडिकल कालेज में बिजली घर पर सोनू यादव, राजकीय इंजीनियरिग कालेज में निदेशक प्रो. मनोज कुमार शुक्ला व बिजली विभाग में एसडीओ सुधांशु श्रीवास्तव ने विश्वकर्मा जयंती पर पूजन किया। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की मन्नत मांगी। कस्बे के इंडियन (इलाहाबाद) बैंक के पास हीरो एजेंसी तिर्वा मोटर्स पर विश्वकर्मा जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पं. राहुल अवस्थी ने हवन कराया और एजेंसी मालिक अभिषेक गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ हवन में आहूति डाली। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नीलेश कुमार, अवनीश कुमार, कल्पना, प्रांशु सविता समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी